मुख्यमंत्री शिवराज रात डेढ़ बजे लौटे और सुबह साढ़े 6 बजे पेयजल को लेकर बुला ली पीएचई अफसरों की बैठक, जानिए क्यों

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता से जुड़ी प्रमुख समस्याओं के प्रति कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा पेयजल को लेकर पीएचई अफसरों की बुलाई बैठक से लगता है। चौंकाने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री चौहान नसरुल्लागंज से दौरे के बाद रात डेढ़ बजे सीएम हाउस पहुंचे थे और सुबह साढ़े 6 बजे ही अफसरों को बैठक के लिए बुला लिया। चौहान ने कहा कि मुझे दौरे में पेयजल को लेकर शिकायतें मिली हैं, इनका निराकरण तत्काल होना चाहिए। बैठक में पीएस टू सीएम मनीष रस्तोगी, पीएस पीएचई मलय श्रीवास्तव, एमडी जल निगम तेजस्वी नायक, कमिश्नर भोपाल गुलशन बामरा, ईइनसी पीएचई , सीहोर कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
पेयजल की स्थिति को लेकर व्यक्त की चिंता
मुख्यमंत्री ने बैठक में पेयजल की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले गर्मी के मौसम में प्रदेश में पेयजल और पानी की सुचारू सप्लाई जरूरी है। फील्ड में पेयजल की स्थिति में सुधार की जरूरत है। इसलिए नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि वोल्टेज की प्रॉब्लम के कारण पानी नही दें पाना चिंताजनक है। विद्युत विभाग से समन्वय कर जल उपलब्ध कराएं। मेरे मन मे तकलीफ है लोगो को पानी समय पर नहीं मिल पा रहा, यह आपकी डयूटी है यदि कोई समस्या हो तो समय पर अवगत कराएं। चौहान ने कहा कि जहाँ आवश्यक हो पानी का परिवहन कराएं। इस टीम की ड्यूटी है कि पानी हर घर मे उपलब्ध हो। समस्याग्रस्त इलाको में टेम्परेरी और स्थायी समाधान के प्रयास किये जायें। जल जीवन मिशन की योजनाओ का आकलन कर करें।
अधिकारी सिर्फ अच्छी पिक्चर ही न दिखाएं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ग्राउंड लेवल तक अमले को अलर्ट मोड पर रखे। अमले की और जरूरत है तो आवश्यकतानुसार पूर्ति करें। उन्होंने निर्देश दिए कि लो प्रेशर बिजली के कारण टंकियों में पानी नहीं भर पाने जैसी समस्याओं और गैप्स को चिन्हित कर तत्काल समाधान किया जाए। चौहान ने कहा कि अधिकारीगण मैदानी स्तर की केवल अच्छी पिक्चर ही नहीं दिखाएं, समस्याओं की भी जानकारी दें। समस्याओं का समाधान करना और आवश्यक समन्वय कर हल निकालना हमारी जिम्मेदारी भी है और धर्म भी। आप इन निर्देशों पर पूरा वर्क आउट करें, एक्शन प्लान तैयार कर आज शाम तक मेरे समक्ष रखें ।
शाम को भी बुलाई बैठक
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस मसले पर शाम को फिर बैठक होगी। इसमें ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, ऊर्जा विकास के प्रमुख अधिकारी भी पूरा वर्क आउट कर आएं । उन्होंने कहा कि मुझे पेयजल को लेकर शिकायत नहीं मिलना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS