मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-अहाते बंद होने के बाद कहीं और न बिके, न पी जाए शराब, ध्वस्त करें ऐसे स्थान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश पुलिस के काम की तारीफ करते हुए कहा है कि शराब के अहाते बंद होने के बाद कहीं और शराब न बिके और न ही सार्वनजिक स्थानों पर लोग बैठकर शराब पिएं, इस पर नजर रखी जाए और ऐसे स्थानों को ध्वस्त कया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री चौहान सीएम हाउस में प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सीएस इकबाल सिंह बैंस , डीजीपी सुधीर सक्सेना सहित एडीजी इंटेलिजेंस, प्रमुख सचिव गृह, ओएसडी मुख्यमंत्री अंशुमन सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में ये भी बोले मुख्यमंत्री
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने विगत दिनों त्योहारों पर पुलिस की मुस्तैदी और त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अवैध रेत के खिलाफ अच्छी कार्यवाई की गई है। मुझे मध्यप्रदेश पुलिस पर गर्व है। उन्होंने बुरहानपुर में अतिक्रमण हटाने पर पुलिस प्रशासन को बधाई दी । निर्देश दिए कि ऐसी समस्याएं समाप्त होनी चाहिए। चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखे, भ्रामक खबरे, संवेदन हीन , कट्टरवाद बढ़ाने वाले कमेंट लिखने वालो को पहचाने और आवश्यक कार्यवाई करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS