'अपराधियों में खौफ जरूरी', लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा में बोले CM शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपराधियों में खौफ होना जरूरी है। उनसे सख्ती से निपटा जाए, किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाए। प्रदेश में अपराधी तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को निरंतर जारी रखें। इस अभियान को प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से गति दें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की कानून-व्यवस्था एवं कोरोना नियंत्रण की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जरूरी है कि इसे जन-आंदोलन का रूप दिया जाए। इसमें शासन-प्रशासन के साथ ही सभी आमजन, समाज और स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न समुदायों के संत और समाज के प्रमुख लोगों से अपील करवाएं। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक है। लोग इसे अपनाए और जो लोग गाइड-लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्ती से पेश आएं। कोरोना की टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जाएं। उन्होंने कहा कि रिकवरी की दिशा में बढ़ते कदम की आशा को तोड़ना नहीं है, विश्वास में बदलना है।
सागर में कोरोना संक्रमित के उपचार पर नाराजगी जताई
मुख्यमंत्री चौहान ने सागर, दमोह और टीकमगढ़ में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने सागर मेडिकल कॉलेज में उपचार संबंधी व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि व्यवस्थाएं बेहतर नहीं हो पा रही हैं। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन को ही पुन: व्यवस्थाएं सौंपे जाने का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री ने सहमति व्यक्त करते हुए निर्णय लेने के निर्देश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी जेलों में ध्यान देने की जरूरत है। कैदी की रिहाई के पहले उसकी टेस्टिंग अवश्य करें, उसके बाद ही उसे घर भेजें। गृह एवं जेल मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि कैदियों को कोरोना टेस्टिंग के बाद ही जेल में रखा जा रहा है। जेल विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में संयुक्त निर्देश जारी कर दिए हैं।
कोराेना संक्रमित के लिए कूलर, एसी का प्रयोग नहीं
मुख्यमंत्री चौहान ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण-काल में कूलर और एसी का प्रयोग न करें। इसे अपनाने से बचें। कोविड नियंत्रण के लिए हमें अपने और अपने परिवार के लिए यह सुरक्षित उपाय अपनाने होंगे। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं जहां उपचार ले रहा हूं, वहां कूलर और एसी का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
गृह विभाग की कार्रवाई पर संतोष जताया
मुख्यमंत्री चौहान ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा में एक सप्ताह में गृह विभाग से की गई कार्रवाई पर संतोष जताते हुए बेहतर कार्य के लिए विभाग और अधिकारियों को बधाई दी। बैठक में बताया गया कि पिछले सप्ताह में 332 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आगर-मालवा में एक हजार बीघा शासकीय जमीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई। पुलिस ने 27 चिटफण्ड कम्पनियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए। उन्होंने कहा कि चिटफण्ड कम्पनियों से गरीबों को पैसा भी वापस दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए अभियान लगातार जारी रखें। कानून-व्यवस्था को बनाए रखते हुए यह भी ध्यान रखें कि नौजवान पीढ़ी नशे की गिरफ्त में न फंसे। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि चिटफण्ड कम्पनियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है और ऐसा पहली बार हो रहा है कि चिटफण्ड कम्पनियों से पैसा वापस दिलवाए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
पीएम.स्व-निधि योजना 5 अगस्त से मूर्त रूप में होगी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना की तरह ही राज्य में ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को अपने व्यवसाय के लिए 10 हजार ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीण पथ-विक्रेता योजना के तहत अभी तक 8 लाख 56 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। योजना को 5 अगस्त से मूर्त रूप देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के क्रियान्वयन से अनेक श्रेणियों के पंजीबद्ध हितग्राहियों को कोरोना संक्रमण-काल में राहत महसूस होगी। उन्होंने हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी योजना में लेपटॉप देने की योजना पुन: शुरू की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS