मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा - कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले मदरसों का किया जाएगा रिव्यू, वीडी शर्मा ने निर्णय का समर्थन किया

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अवैध मदरसे, संस्थान; जहाँ कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है, उसका रिव्यू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि चुनावों को ध्यान में रखकर यह किया जा रहा है ताकि वोटों का ध्रुवीकरण किया जा सके जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निर्णय की तारीफ की है।
वीडी ने कहा- यह महत्वपूर्ण निर्णय
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि यह सरकार का बहुत महत्वपूर्ण निर्णय है। मैं इस निर्णय का स्वागत इसलिए करता हूं,केवल मदरसे नहीं सभी का रिव्यु होना चाहिए और हुआ है तो मदरसों का क्यों नहीं होना चाहिए। छात्रावासों के अंदर भी हम रिव्यू करते हैं,छात्र हैं या नहीं है। मदरसे के नाम पर क्या हो रहा है यह सरकार ने एक अच्छा निर्णय लिया है जो सबके हित में है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS