मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- अब खेत, सरकार जमीन पर खुला बोर मिला तो संबंधित पर दर्ज होगी एफआईआर

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-  अब खेत, सरकार जमीन पर खुला बोर मिला तो संबंधित पर दर्ज होगी एफआईआर
X
खेत में खुला बोर मिलने पर भूमि स्वामी और सरकारी जमीन में मिलने पर अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराएं। इसके अलावा गांव या शहर कहीं भी खुले कुएं हैं तो उनमें मुंडेर, फेंसिंग या बाउंड्री वाल बनवाएं। इंदौर जैसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये दो टूक निर्देश प्रदेश के कलेक्टरों को दिए हैं। वे उनसे अपने निवास से वर्चुअली बात कर रहे थे।

भोपाल। खेत में खुला बोर मिलने पर भूमि स्वामी और सरकारी जमीन में मिलने पर अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराएं। इसके अलावा गांव या शहर कहीं भी खुले कुएं हैं तो उनमें मुंडेर, फेंसिंग या बाउंड्री वाल बनवाएं। इंदौर जैसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये दो टूक निर्देश प्रदेश के कलेक्टरों को दिए हैं। वे उनसे अपने निवास से वर्चुअली बात कर रहे थे।

सूचनाओं की दी जानकारी

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि कई जगह पुराने कुएं और बावड़ियों पर कब्जा कर बिना भरे ही उन्हें ढक दिया गया है। इंदौर की घटना इसका उदाहरण है, जिसे भूल नहीं पा रहा हूं। इस बावड़ी को 30 वर्ष पहले ढंका गया था। हर जिले में ऐसे कुएं-बावड़ियों को गंभीरता से चिन्हित करें। सूची बना लें। भले ही उन्हें ढके नहीं, पर यह जरूर देखें कि उनमें कोई गिरे नहीं। आए दिन बच्चों के बोर में गिरने की खबरें आती हैं। ऐसे में हम हादसे का इंतजार न करें।

Tags

Next Story