मुख्यमंत्री शिवराज ने कैलाश विजयर्गीय के सुझाव को कहा उत्तम, कुआ-बावड़ियों को लेकर होगा ये निर्णय

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर की घटना के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का यह सुझाव उत्तम है कि कुओं-बावड़ियों को जलस्रोतों के रूप में उपयोग किया जाए। उन्हें सुरक्षित कर इनका उपयोग किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में काम किया जाएगा।
इंदौर में फिर स्थापित होगा मंदिर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हमने उस बावड़ी को भर दिया लेकिन वह मंदिर काफ़ी पुराना था। मुझे यह उचित लगता है कि पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए सामंजस्य व सद्भाव के साथ वहां फिर से मंदिर स्थापित कर दिया जाए ताकि कॉलोनीवासी वहां वापस से पूजा-अर्चना कर सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS