मुख्यमंत्री ने पूछा राशन वितरण में कालाबाजारी तो नहीं, कलेक्टर खुद इसकी मानिटरिंग करे..

भोपाल। आगर-मालवा जिले की समीक्षा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर से पूछा कि राशन की कालाबाजारी तो नहीं हो रही है? इस सिस्टम की समीक्षा कलेक्टर करें। बड़े अपराधियों से लेकर अवैध शराब व नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद में संतरे का चयन हुआ है। अभी ज्यादा कुछ नहीं हुआ है, बेहतर प्लान करें और इसे आगे बढ़ाएं। उन्होंने कुछ मुद्दों को लेकर कलेक्टर पर नाराजगी भी जताई।
मुख्यमंत्री ने आगर मालवा जिले की वर्चुअल समीक्षा की। वरिष्ठ अफसर भी वर्चुअल ही जुड़े। चौहान ने जिले में संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं, विकास गतिविधियों और कानून-व्यवस्था की डिटेल जानकारी ली और जिलाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि सुशासन का अर्थ यह है कि सरकारी योजनाओं का लाभ बिना लिए दिए समय से हो जाए। इन कार्यो में गुणवत्त्ाा भी होनी चाहिए। प्रदेश में बेहतर जीवन देने और विकास के सभी अवसर उपलब्ध कराने के हर संभव प्रयास जारी है।
शासकीय कार्यों में भ्रष्टाचार करने वालों को छोड़ा नहीं जाए-
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय कार्यों में भ्रष्टाचार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। नशे का कारोबार करने वालों और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कठोर कार्रवाई की जाए। नशे से युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वालों को छोड़ा नहीं जाए।
कोविड को लेकर घबराने की जरूरत नहीं -
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड के पुन: उभार की आशंका से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, परन्तु सावधानी जरूरी है। इसलिए मास्क लगाने, बूस्टर डोज लगवाने और अन्य सर्तकता बनाए रखते हुए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने जन-सामान्य में जागरूकता बढ़ाएं। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में मॉक ड्रिल को पूरी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। जिले में एक जिला-एक उत्पाद योजना में चिन्हित संतरे की प्र-संस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए विशेष पहल की जाए। जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, विधायक राणा विक्रम सिंह, प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई तथा अन्य अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए। कलेक्टर कैलाश वानखेड़े सहित जिलाधिकारी बैठक में जिला मुख्यालय से वर्चुअली जुड़े।
पीएम आवास में महज 59 फीसदी प्रगति चिंतनीय-
मुख्यमंत्री ने एक तरफ प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) तथा आवास प्लस ग्रामीण में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि के लिए बधाई दी तो दूसरी तरफ उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 59 प्रतिशत प्रगति पर खासी चिंता जताई। उन्होंने आवास की किश्त मिलने के बाद भी आवास निर्माण के कार्य शुरू नहीं होने पर पूछताछ की। चौहान ने जल जीवन मिशन में सुसनेर नगर में पाईप लाइन की गुणवत्ता की शिकायत दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अवधारणा के अनुरूप अमृत सरोवर विकसित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर को राशन वितरण में चावल की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था की जांच करने लिए कहा गया। चौहान ने आगर में इनडोर स्टेडियम के निर्माण की प्रगति, उज्जैन-झालावाड़ हाईवे तथा सड़क मार्ग उज्जैन-कोटा को चौड़ा करने के कार्यों की जानकारी भी ली गई।
पीएम आवास ग्रामीण में 94 फीसदी प्रगति-
मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में स्वीकृत 18 हजार 8 आवासों में से 94 प्रतिशत पूर्ण हो गए हैं। आवास प्लस ग्रामीण में स्वीकृत 13 हजार 87 में से 5 हजार 328 आवास पूर्ण हुए हैं। जल जीवन मिशन में 50 हजार से अधिक कनेक्शन दिए गए हैं। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में प्राप्त 93 हजार आवेदनों के स्वीकृति-पत्र वितरण का कार्य प्रक्रिया में है। जिले में स्वीकृत 96 अमृत सरोवर में से 50 का निर्माण पूर्ण हो चुका है। शेष मार्च तक पूर्ण कर लिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS