ई-ं बाइक परियोजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 2 फरवरी को प्रातः स्मार्ट सिटी उद्यान में करेंगे

भोपाल। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट काॅर्पोरेषन लिमिटेड की ई-ं बाइक परियोजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 2 फरवरी को प्रातः स्मार्ट सिटी उद्यान में करेंगे। परियोजना अंतर्गत प्रथम चरण में 75 ई-ंबाईक्स को मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर लोकार्पित करेगें। इसके लिए 6 डाॅकिंग स्टेशन बनाए गए है। यह डाॅकिंग स्टेशन टीटी नगर स्टेडियम, आईएसबीटी एमपी नगर जोन 1 प्लेटिनम प्लाजा (अटलपथ), वन विहार एवं बोट क्लब पर बने हैं। आवश्यक नागरिकों की मांग के अनुसार ई-ंबाईक व डाॅकिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाई जाएगी। लोकार्पण के साथ ही गुरूवार को ई_बाईक रैली भी स्मार्ट पार्क से आयोजित की गई है, जो डिपो चैराहा, पी एण्ड टी चैराहा, संजय काॅम्पलेक्स, माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा होते हुए टी.टी. नगर स्टेडियम पहुंचेगी।
20 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौडेगी।
ई-ंबाईक हेल्मेट आवष्यक नहीं भोपाल स्मार्ट सिटी की ई-ंबाईक की अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। यह फुल चार्ज बैट्री में 35 किलोमीटर तक दौडे़गी। यह सिंगल सिटींग केपेसिटी की होगी। ऐसे किराये पर ले सकते है ई-ंबाईक ई-बाईक को किराये पर लेने के लिए मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से चार्टेड बाईक एप डाउनलोड करना होगा। इस पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात रक्षा निधी न्यूनतम 100 रूपये रखनी होगी। एप के माध्यम से क्यू आर कोड स्केन कर ई-ंबाईक को किराये पर लिया जा सकता है। प्रथम 15 मिनट के लिए ई-ंबाईक का किराया 20 रूपये होगा। इसके पश्चात् प्रति मिनट 1 रूपये की दर से चार्ज लगेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS