मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 6 अप्रैल को छात्रों से युवा संवाद के जरिए करेंगे बात, पहली बार हो रहा है यह कार्यक्रम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 6 अप्रैल को छात्रों से युवा संवाद के जरिए करेंगे बात, पहली बार हो रहा है यह कार्यक्रम
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 अप्रैल को 'युवा संवाद' के जरिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से रू-ब-रू होंगे। इस कार्यक्रम से प्रदेश के 1300 से अधिक शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के लगभग 16 लाख 50 हजार विद्यार्थी वर्चुअल और लाइव ब्रॉडकॉस्टिंग के माध्यम से जुडेंगे।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 अप्रैल को 'युवा संवाद' के जरिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से रू-ब-रू होंगे। इस कार्यक्रम से प्रदेश के 1300 से अधिक शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के लगभग 16 लाख 50 हजार विद्यार्थी वर्चुअल और लाइव ब्रॉडकॉस्टिंग के माध्यम से जुडेंगे।

संवाद के लिए ऑनलाइन पंजीयन

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होने वाले युवा संवाद के लिए महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा। मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि एनआईसी के माध्यम से 52 जिला मुख्यालयों तथा शासकीय महाविद्यालयों में स्थापित वर्चुअल कक्षाओं से 25 हजार से अधिक विद्यार्थी कार्यक्रम में सीधा संवाद कर सकेंगे। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से चुनिंदा विद्यार्थी सभागार में भी उपस्थित रहेंगे। उच्च शिक्षा विभाग पहली बार ऑनलाइन, वर्चुअल माध्यम के सहयोग से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को जोड़कर यह कार्यक्रम कर रहा है।

Tags

Next Story