Video : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा बयान – चोट का बदला पश्चिम बंगाल की जनता लेगी

भोपाल। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के कार्यकर्ताओं में तकरार बढ़ती जा रही है। खबर है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को जब डायमंड हार्बर जा रहे तभी टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। जिस समय से हमला किया गया उस वक्त नड्डा के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। सूत्रों से खबर लगी है कि गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से हमले के संबंध में रिपोर्ट तलब की है। इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल की जनता चोट का बदला वोट देकर देगी। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर अकाउंट पर उस बयान को पोस्ट किया गया है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच एक बार फिर हिंसक झड़प की खबर आ रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर जा रहे थे, उसी वक्त रास्ते में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी अध्यक्ष के काफिले को रोकने की कोशिश की और पत्थरबाजी भी की। सुरक्षा एजेंसियों ने किसी तरह जेपी नड्डा के काफिले को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
हमले से कुछ घंटे पहले ही बीजेपी नगर अध्यक्ष सुरजीत हल्दर पर भी टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर से हमला किए जाने की खबर आई थी। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जब जेपी नड्डा के स्वागत को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता झंडा-पोस्टर लगा रहे थे, तभी टीएमसी के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS