मुख्यमंत्री शिवराज ने छात्राओं से कहा- फिर से प्रारंभ होगी मां तुझे प्रणाम योजना

मुख्यमंत्री शिवराज ने छात्राओं से कहा- फिर से प्रारंभ होगी मां तुझे प्रणाम योजना
X

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय महाविद्यालय नसरुल्लागंज में छात्राओं से चर्चा करते समय कहा कि मां तुझे प्रणाम योजना फिर से शुरू करेंगे। इस योजना में बेटा-बेटी सरहद पर जाकर भारतीय सेना की देशभक्ति और समर्पण से प्रेरणा लेंगे।

गरीब बच्चों की फीस सरकार भरेगी

श्री चौहान ने कहा कि किसी भी गरीब मां-बाप का बच्चा उच्च शिक्षा से वंचित नहीं होगा। ऐसे बच्चों की सरकार फीस भरेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे पढ़ लिख कर नौकरी करने की बजाय स्वयं का रोजगार स्थापित कर दूसरों को रोजगार देने वाले बने। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शासकीय महाविद्यालय में बच्चों की आवश्यकता के को देखते हुए भवन की व्यवस्था सरकार करेगी।

Tags

Next Story