MP CM Rise School; स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज, प्रदेश के इस जिले को देंगे सीएम राइज स्कूल की सौगात

भोपाल ; मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के गुलाना क्षेत्र के छात्रों को आज शिवराज सरक़ार सीएम राइज स्कूल की सौगात देने जा रहे है। 42 करोड़ की लागत से बनकर तैयार सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण 17 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सुबह 11 बजे करेंगे। इस आधुनिक स्कूल में छात्रों को बेहतर पढाई के लिए सुविधा दी जाएगी। ताकि बच्चे अच्छी से अच्छी शिक्षा हासिल कर अपने पैरों में खड़े हो सके। इसके साथ ही सीएम शिवराज आज 'स्कूल चलें हम' अभियान 2023 का भी शुभारंभ करेंगे। सरकारी स्कूलों में 17 से 19 जुलाई तक "भविष्य से भेंट" कार्यक्रम आयोजित होगा।
शाजापुर जिले में छह सीएम राइज बनाया जाएगा
बता दें कि शाजापुर जिले को छह सीएम राइज विद्यालय स्वीकृत हुए है, जिसमें गोलाना में पहला विद्यालय बनकर तैयार हो गया है, बाकी निर्माणाधीन हैं और जल्द ही छह विद्यालय हम सबके सामने बनकर तैयार होंगे। इसके साथ ही आज स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के सभी स्कूलों के बच्चे भी वर्चुअल इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
सीएम शिवराज ने अभिभावकों से की खास अपील
बात दें मध्यप्रदेश में आज से “स्कूल चलें हम अभियान” की शुरूआत हो रही है। इसके लिए स्कूलों में होने वालो कार्य 3 दिन तक चलेगा। 19 जुलाई को इसकी समाप्ति होगी। इसके लिए सीएम शिवराज ने अभिभावकों को स्कूल में आकर अन्य बच्चों को भी पढ़ाई के लिए प्रेरित करने की अपील की है।
शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने सरकार का अनोखा प्रयास
मध्य प्रदेश के छात्रों को प्री-प्राइमरी और हायर सेकेंडरी पर लेवल पर सीबीएसई बोर्ड और आईसीएससी जैसी शिक्षा मिल सके, इसलिए सीएम राइज स्कूलों को खोला जा रहा है। सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए 9200 स्कूल तैयार कर रही है, जो पढ़ाई और सुविधाओं के मामले में नामचीन निजी स्कूलों को टक्कर देंगे। इनमें बच्चों के लिए परिवहन, खेलकूद, संगीत, तैराकी से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं होंगी। उनमें वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करने के लिए विभिन्न खेल और प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। साथ ही बच्चों को अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी में भी पढ़ाई करवाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS