प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज दिल्ली में मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज, जानिए, किन मुद्दों पर होगी चर्चाँ

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को शाम 4 बजे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) से मुलाकात होगी। नए साल 2022 में मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली वन टू वन मुलाकात होगी। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) प्रधानमंत्री को बुंदेलखंड की किस्मत बदलने वाली केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना के लिए बजट आवंटित करने के लिए धन्यवाद देकर आभार व्यक्त करेंगे। इसके अलावा 30 सितम्बर 2021 को हुई मुलाक़ात मे मोदी द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए निर्देशो के पालन प्रतिवेदन की जानकारी देंगे। दिसंबर 2021 में उत्तर प्रदेश में सीएम कॉन्क्लेव हुई थी, उसमें जो निर्णय लिए गए थे, उसमें मध्यप्रदेश ने कितना काम किया उसकी जानकरी प्रधानमंत्री काे देंगे।
प्रधानमंत्री को ये जानकारी भी देंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री चौहान प्रधानमंत्री से मुलाकात में मध्यप्रदेश के विकास कार्यों व अन्य विभिन्न विषयों की जानकारी देंगे। मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रम बताएंगे। जल जीवन मिशन के तहत बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम, वेस्ट टू वेल्थ की दिशा में प्रदेश के प्रयासों एवं विशेष कार्यक्रम की जानकारी और महिला स्व सहायता समूह कोपोषण आहार संयत्रों की चाबियां वितरण के कार्यक्रम की जानकारी देंगे। आयुष्मान भारत योजना को लेकर विभिन्न राज्यों से प्राप्त सुझाव की प्राथमिक रिपोर्ट, ओम्कारेश्वर में बन रहे स्टेच्यू ऑफ वननेस् की जानकारी, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जीर्णोद्धार प्रोजेक्ट, मध्यप्रदेश के गांवों, कस्बो का एक दिन तय कर जन्मदिन मनाने और वहां के विकास के लिए चर्चा अभियान, मध्यप्रदेश शासन द्वारा अडॉप्ट एन् आंगनवाड़ी अभियान, कृषि के विविधीकरण को लेकर मध्यप्रदेश में किये जा रहे प्रयासों आदि की जानकारी भी मुख्यमंत्री देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS