उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज, 6 से 19 फरवरी तक करेंगे भाजपा के लिए प्रचार

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पांच राज्यों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए मांग बढ़ रही है। वे एक दिन का गोवा दौरा कर वापस आ चुके हैं। दूसरे चरण में वे उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड राज्यों का रुख करेंगे। यहां विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री चौहान 6 से 19 फरवरी तक दौरा करेंगे और जनसंपर्क, सभाएं लेकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।
यह रहा शिवराज के दौरे का कार्यक्रम
पांच राज्यों के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेतृत्व ने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मप्र के मुख्यमंत्री चौहान का भी उप्र और उत्तराखंड के लिए चुनावी कार्यक्रम तय कर दिया है। चौहान 6, 7, 10 और 11 फरवरी को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली और रोड शो करेंगे। जबकि 13, 14, 18 और 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश का चुनावी दौरा कर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS