मुख्यमंत्री शिवराज का मप्र के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, अब केंद्र सरकार के बराबर मिलेगा महंगाई भत्ता, जानिए कितनी बढ़ोत्तरी

भोपाल। सावन माह के पवित्र दिन सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़े तोहफे का एलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि अब कर्मचारियों को केंद्र सरकार के बराबर महंगाई भत्ता मिलेगा। शासकीय सेवकों को मिल रहे महंगाई भत्ते 31 फीसदी को 3 फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी किए जाने का निर्णय लिया गया है ।
इस तरह मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा की गई घोषणा के अनुसार बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, अगस्त के वेतन से जो माह सितंबर में भुगतान होगा, से दिया जाएगा । इस निर्णय से इस वित्तीय वर्ष में लगभग 625 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। पेंशनर्स की मंहगाई राहत को भी छत्तीसगढ़ से सहमति प्राप्त कर इसी अनुसार बढ़ाया जाएगा ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS