मुख्यमंत्री शिवराज की मंत्रियों, आला अफसरों के साथ बड़ी बैठक आज, करेंगे कार्याें के प्रगति की समीक्षा, शाम को विधायक दल की बैठक भी

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार को व्यस्त कार्यक्रम है। वे भोपाल में रहकर कई बैठकों में हिस्सा लेने वाले हैं। इस समय वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बजट पर वर्चुअल संबोधन सुन रहे हैं। दोपहर 12.30 बजे वे प्रदेश के आला अफसरों के साथ बड़ी बैठक करेंगे और सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं दिए गए निर्देशों पर कितना अमल हुआ, इसकी समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने शाम को सीएम हाउस में भाजपा विधायक दल की बैठक भी बुलाई है। इसमें वे विधायकों के साथ संयुक्त बैठक करने के बाद वन टू वन बात भी करेंगे।
दोपहर से शुरू बैठक का यह है एजेंंडा
मुख्यमंत्री आज 12.30 बजे से लेंगे महत्वपूर्ण बैठक। इसमें प्रदेश के सभी मंत्री, सीएस्, सीएमओ के अधिकारी, सभी विभागों के पीएस्, सेक्रेटरी, विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। वल्लभ भवन में होने वाली इस बैठक में मंत्री, अधिकारी वर्चुअल उपस्थित रहेंगे। बैठक में 3 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित विभागीय समीक्षा में दिये निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी केंद्रीय बजट से मध्यप्रदेश को ज्यादा लाभ मिले, इसकी रणनीति पर चर्चा होगी। राज्य बजट में विभाग की प्राथमिकताओं पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री परिषद के 26 बिन्दुओं के क्रियान्वयन पर बातचीत के साथ दिल्ली में मौजूद रेजिडेंट कमिश्नर और टीम से चर्चा की जाएगी। बैठक में केंद्र मे लंबित मामलो की प्रगति, रिवेन्यु बढ़ाने के विषयों, प्रदेश में आने वाले बड़े संस्थानों और निवेश की प्रगति के साथ विभागों की जनसंपर्क और जनसंपर्क की विभागों से अपेक्षाओ पर चर्चा होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS