मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर की ई बाईक योजना की शुरुआत, शिवराज ने बाईक की सवारी भी की

मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर की ई बाईक योजना की शुरुआत, शिवराज ने बाईक की सवारी भी की
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को ई बाइक योजना का शुभारंभ कर दिया। उन्होंने स्मार्ट पार्क से हरी झंडी दिखाकर बाईक को रवाना किया और खुद उसकी सवारी भी की। ये बाईक लोगों को अब किराए पर उपलब्ध होंगी। यह योजना भोपाल नगर निगम ने प्रारंभ की है।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को ई बाइक योजना का शुभारंभ कर दिया। उन्होंने स्मार्ट पार्क से हरी झंडी दिखाकर बाईक को रवाना किया और खुद उसकी सवारी भी की। ये बाईक लोगों को अब किराए पर उपलब्ध होंगी। यह योजना भोपाल नगर निगम ने प्रारंभ की है।

ई बाइक के लिए बने 6 स्टेशन

मुख्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद सभी ई-बाइक एक रैली के रूप में टीटी नगर स्टेडियम ले जाई गई। इन्हें भोपाल में बने 6 स्टेशनों पर खड़ा किया जाएगा। 6 स्टेशन आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, अटल पथ, टीटी नगर स्टेडियम, वन विहार और बोट क्लब में बनाए गए हैं। एक चार्जिंग में एक ई-बाइक 35 किमी की दूरी तय कर सकेगी। इसके लिए एक एप्लीकेशन बनाई गई है। इसके जरिए ई-बाइक पर लगे क्यूआर कोड स्कैन करते ही बाइक अनलॉक हो जाएगी।

पहले 15 मिनट के लगेंगे 20 रुपए

बाईक किराए पर लेने वाले उपभोक्ता को पहले 15 मिनट के एवज में 20 रुपए देना होगा। इसके बाद हर मिनट पर एक रुपए चार्ज लगेगा। हर ई-बाइक को जीपीएस के जरिए स्मार्ट सिटी दफ्तर में बने कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाएगा। यदि किसी बाइक की बैटरी डिस्चार्ज होती है तो कंपनी का स्टाफ मौके पर पहुंचकर बैटरी बदलेगा। गूगल प्ले स्टोर से चार्टर्ड बाइक एप डाउनलोड करनी होगी। इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद न्यूनतम सुरक्षा निधि 100 रुपए देनी होगी। इसके बाद यूजिंग चार्ज लगेगा।

Tags

Next Story