मुख्यमंत्री ने हिंदू एकता महाकुंभ की ली जानकारी, जानिए, कहां क्यों हो रहा यह महाकुंभ

भोपाल। बिखरे हुए हिंदुओं काे एकजुट करने के उद्देश्य से हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन चित्रकूट में 13 दिसंबर से किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस महाकुंभ का समापन 15 दिसंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत के उद्बोधन के साथ होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकुंभ की तैयारियों की जानकारी प्रधान सेवक भाजपा विधायक संजय पाठक से ली। दोनों ने रविवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की सफलता के लिए हिंदू एकता महाकुंभ की टीम को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। तुलसी प्रीत के तत्वाधान में आयोजित इस महाकुंभ में 500000 से अधिक हिंदुओं के शामिल होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री से 15 मिनट तक हुई चर्चा
हिंदू एकता महाकुंभ की तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। कार्यक्रम के प्रधान सेवक विजय राघव गढ़ के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक रविवार की दोपहर चित्रकूट पहुंचे। थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री चौहान भी चित्रकूट पहुंच गए। पाठक ने मुख्यमंत्री को हिंदू एकता महाकुंभ की तैयारियों सहित अन्य कार्यक्रम की जानकारी दी। मुख्यमंत्री और प्रधान सेवक के बीच हवाई पट्टी पर लगभग 15 मिनट तक आयोजन को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा पाठक ने मुख्यमंत्री को अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु एक पत्र भी दिया गया। सीएम
कार्यक्रम स्थल का भी किया निरीक्षण
प्रधान सेवक संजय पाठक तुलसी पीठाधीश्वर के उत्तराधिकारी महंत रामचंद्र दास युवराज के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ में टेंट पंडाल आवासीय व्यवस्था पार्किंग आवागमन सहित अन्य स्थलों को भी देखा। इसके अलावा विकलांग विश्वविद्यालय जाकर पाठक ने प्रबंध समिति के लोगों से मुलाकात की और उन्हें तैयारियों में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हिंदू एकता महाकुंभ के 15 दिसंबर को समापन अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश के अन्य नामचीन लोग मौजूद रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS