Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana : 800 से ज्यादा संस्थाएं इतने हजार युवाओं को देगी प्रशिक्षण और रोजगार

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana :  800 से ज्यादा संस्थाएं इतने हजार युवाओं को देगी प्रशिक्षण और रोजगार
X
मुख्यमंत्री सीखों-कमाओं योजना में पर्यटन विभाग प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लाया है। पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाली 800 से अधिक संस्थाओं ने प्रदेश के 4 हज़ार से अधिक युवाओं को इस योजना में लाभ देने की पहल की है।

भोपाल। पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की संभावना और स्टार्टअप शुरू करने का सपना संजोए युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री सीखों-कमाओं योजना में पर्यटन विभाग प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लाया है। पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाली 800 से अधिक संस्थाओं ने प्रदेश के 4 हज़ार से अधिक युवाओं को इस योजना में लाभ देने की पहल की है।

होटल, टूर-ट्रेवल्स और पर्यटन गतिविधियों में सीखने का मौका

मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना में प्रदेश के प्रतिष्ठित होटल, टूर एंड ट्रैवल एजेंसी सहित पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों में सीखने और रोजगार के अवसर मिलेंगे। होटल में बेलबॉय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, फ्रंट ऑफिस, किचन एसिटेंस, हाउस कीपिंग, सिक्योरिटी, गार्डनिंग संबंधी स्किल टूर एंड ट्रैवल मे रिसेप्शनिस्ट, अकाउंट, पियून और सोशल मीडिया मार्केटिंग संबंधी स्किल सीखने और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

स्व-रोजगार, स्टार्टअप शुरू करने में मिलेगी मदद

योजना में युवाओं की न सिर्फ स्किल में वृद्धि होगी, बल्कि उनका आत्म-विश्वास भी बढ़ेगा। साथ ही साथ पर्यटन के क्षेत्र में स्टार्ट अप जैसे सिक्योरिटी एजेंसीज, एडवेंचर एक्टिविटीज एजेंसी जैसी संस्थाएं खोलने के लिए प्रेरक का कार्य करेगी।

बड़े होटल व संस्थान से जुड़ने का अवसर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विज़न अनुरूप योजना युवाओं को रोजगार के अवसर और प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को सुदृढ़ करने का श्रेष्ठ माध्यम है। सीखने वाले युवाओं को देश और प्रदेश के बड़े होटल और संस्थान से जुड़ने और काम करने का अवसर मिलेगा। क्रिसेंट स्पा एंड वाटर पार्क, होटल ताज, ओरछा पैलेस, सीएआरडी, लेक सिटी इंटरटेनमेंट, ट्रेवल इंडिया टूरिज्म, ध्रुव एडवेंचर, होटल रिडीशन भोपाल सहित प्रसिद्ध संस्थान युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे।

मुख्यमंत्री आज रायसेन जिले के बम्होरी में महिला सम्मेलन में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 7 जून को सिलवानी तहसील के बम्होरी में महिला सम्मेलन तथा मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र वितरण कर संवाद करेंगे। सिलवानी एवं उदयपुरा को 328 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे।

Tags

Next Story