Jan Ashirwad Yatra : भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे जन आशीर्वाद यात्राओं में शामिल , मांगेंगे भाजपा के पक्ष में समर्थन

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधान सभा चुनाव ( mp election ) होने है जिसकों लेकर कांग्रेस ( mp congress ) और भाजपा ( mp bjp ) दोनों ही मुख्य दलों ने कमर कस ली है और तैयारियां तेज कर दी है । इसी के चलते दोनों ही दलों के बड़े नेताओं के प्रदेश भर में दौरे जारी है ।
भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रीयों को मैदान में उतार रही भाजपा
दौरो के क्रम में अब भाजपा ने बड़ा निर्णय लिया है । जिसके तहत भाजपा अब जन आशीर्वाद यात्रा के समापन के दिनों 21 और 22 आप्रेल को भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रीयों को मैदान में उतार रही है । जिसके तहत वह प्रदेश भर में अलग अलग जगह जन आशीर्वाद यात्राओं में प्रतिभाग करने वाले है । इससे भाजपा प्रदेश भर में चुनावी माहोल को अपने पक्ष में करने का प्रयास करने जा रही है ।
यह मुख्यमंत्री होंगे शामिल
इसके तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा शर्मा, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस प्रदेश के अलग अलग शहरों में जन आशीर्वाद यात्राओं में प्रतिभाग करने वाले है । इसके लिए यह सभी सीएम 21 और 22 सितंबर को मप्र आएंगे ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS