नहीं बच सका बोरवेल में गिरा बच्चा लोकेश, रेस्क्यू कर बाहर निकाला तो डाक्टरों ने किया मृत घोषित, मुख्यमंत्री ने की यह घोषणा

नहीं बच सका बोरवेल में गिरा बच्चा लोकेश, रेस्क्यू कर बाहर निकाला तो डाक्टरों ने किया मृत घोषित, मुख्यमंत्री ने की यह घोषणा
X
विदिशा जिले के लटेरी तहसील के ग्राम खेरखेरि पठार गांव में मंगलवार को कच्चे बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय बालक लोकेश अहिरवार को रेस्क्यू के बाद नहीं बचाया जा सका। दिन-रात चले रेस्क्यू के बाद प्रशासन ने बच्चे को बाहर तो निकाला लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चे के परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

भोपाल। विदिशा जिले के लटेरी तहसील के ग्राम खेरखेरि पठार गांव में मंगलवार को कच्चे बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय बालक लोकेश अहिरवार को रेस्क्यू के बाद नहीं बचाया जा सका। दिन-रात चले रेस्क्यू के बाद प्रशासन ने बच्चे को बाहर तो निकाला लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चे के परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

24 घंटे चला रेस्क्यू आपरेशन

लगभग 24 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा पुलिस, होमगार्ड, राजस्व, स्वास्थ्य आदि विभागों के अमले ने भरपूर कार्य किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। कल सुबह बच्चा अचानक इस बोरबेल में गिर गया था।


Tags

Next Story