हाईकोर्ट के जज की निगरानी में हो बच्चा वार्ड हादसे की जांच, कमलनाथ ने लगाया यह भी आरोप

हाईकोर्ट के जज की निगरानी में हो बच्चा वार्ड हादसे की जांच, कमलनाथ ने लगाया यह भी आरोप
X
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि कमला नेहरू अस्पताल हादसे की जांच उस अधिकारी को ही सौंप दी गई जो इसके लिए खुद जवाबदार है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मामले की तरह बच्चों की मृत्यु और घायलों के आंकड़े भी छिपा रही है।

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि कमला नेहरू अस्पताल हादसे की जांच उस अधिकारी को ही सौंप दी गई जो इसके लिए खुद जवाबदार है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मामले की तरह बच्चों की मृत्यु और घायलों के आंकड़े भी छिपा रही है। कमलनाथ अस्पताल का दौरा और बच्चों के परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे।

हादसा सिस्टम की लापरवाही से

कमलनाथ ने कहा कि यह घटना राजनीति का विषय नही है, लेकिन सिस्टम की लापरवाही तो सामने आई है। 6 महीने के अंदर यह तीसरी घटना हुई है। अस्पताल में फ़ायर सिस्टम बंद था । आग से बचाव के कोई इंतज़ाम नही थे। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की यह घटना बताई जा रही है। भाजपा सरकार हर मामले को दबाने-छुपाने का काम करती है। अब इस घटना के भी मौत के आँकड़े दबाने का काम किया जा रहा है। पहले कोरोना से भी प्रदेश में 2.5 लाख से अधिक मौतें हुई लेकिन सरकार आँकड़े दबाती- छुपाती रही।

अस्पताल के हालात बेहद भयावह

कमलनाथ ने कहा कि मेने ख़ुद अस्पताल के हालात देखे हैं। स्थिति सहमा देने वाली और हालात बेहद भयावह हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि परिजनों को बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। प्रबंधन के 40 के मुकाबले 100 से अधिक बच्चे बताये जा रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि मै डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को बधाई देता हूं, जिन्होंने तत्परता से राहत व बचाव कार्य किए।

मंत्री को हटाएं, दोषियों पर कार्रवाई हो

कमलनाथ ने कहा कि मै माँग करता हूँ कि ज़िम्मेदार दोषियों पर कार्यवाही हो, ज़िम्मेदार मंत्री को पद से हटाया जाए। उन्होंने मांग की कि दोषियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज हो। लेकिन भाजपा को इन मौतों से कोई फ़र्क़ पड़ने वाला नही है। वह तो 15 नवंबर के मेगा इवेंट शो की तैयारियों में लगी हुई है। उन्हें पीड़ित परिवारों की कोई चिंता नही है।

भाजपा के प्रभारी का वीडियो सामने

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी का वीडियो सभी के सामने है, जिसमें वो ख़ुद कह रहे हैं कि मेरी एक जेब में ब्राह्मण है और एक जेब में बनिया। ये ख़ुद समाज को बाँट रहे है, उनका अपमान कर रहे हैं। यह उनकी सोच है, भाजपा तो आज हर समाज को अपनी जेब में बताती है।

Tags

Next Story