भोपाल के एक गांव में दौड़े बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं, जानिए किस उद्देश्य से लगाई दौड़

भोपाल के एक गांव में दौड़े बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं, जानिए किस उद्देश्य से लगाई दौड़
X
विश्व शौचालय दिवस के मौके पर निपानिया सूखा में स्वच्छता के लिए गांव के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं ने दौड़ लगाई। इस दौड़ के माध्यम से गांव के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया, जिसमें टॉयलेट, कचरा सेग्रीगेशन और गांव को सुंदर बनाने की जानकारी दी गई।

भोपाल। विश्व शौचालय दिवस के मौके पर निपानिया सूखा में स्वच्छता के लिए गांव के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं ने दौड़ लगाई। इस दौड़ के माध्यम से गांव के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया, जिसमें टॉयलेट, कचरा सेग्रीगेशन और गांव को सुंदर बनाने की जानकारी दी गई। हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर आयोजित गतिविधियों में बच्चों ने विश्व टॉयलेट दिवस की थीम पर पोस्टर और चार्ट बनवाए गए।

स्वच्छता की अलख लगाने लिया हिस्सा

विश्व स्वच्छता दिवस के अवसर पर निपनिया सुखा ग्राम पंचायत ब्लॉक फंदा में स्वच्छता रन का रखी गई। भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पर जन भागीदारी बढ़ाने और घर-घर तक स्वच्छता की अलख जगाने के लिए शनिवार को स्वच्छता दिवस पर बच्चों ने हिस्सा लिया। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया कि जिले में 466 गांव में से 356 गांव ओडीएफ प्लस हो गए हैं। शेष सभी गांवों को 31 दिसंबर तक ओडीएफ प्लस बनाया जाएगा। सभी जगह घर-घर कचरे का कलेक्शन किया जा रहा है। गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करने के बाद उसका सेग्रीगेशन किया जा रहा है। इस काम में स्वच्छता चैंपियंस, स्वच्छाग्राही, स्व-सहायता समूह, आशा कार्यकर्ता, स्वयंसेवी, आम लोग, युवा, स्कूल के बच्चे और लोक कलाकारों का सहयोग लिया जा रहा है।

Tags

Next Story