पुलिस परिवार के बच्चे अब सीखेंगे एक्टिंग और वीडियो एडिटिंग

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस परिवार के बच्चों को जॉब ओरिएन्टेड कोर्स कराने के लिए बुधवार को पुलिस आईटीआई भोपाल और स्कूल आॅफ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड कम्यूनिकेशन मुंबई के मध्य एमओयू साइन हुआ है। विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण अरूणा मोहन राव व एसबीसी डायरेक्टर डॉ तुषिर चौधरी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
एसबीसी के सहयोग से पुलिस परिवार के बच्चों के लिए लघु अवधि के जॉब ओरिएन्टेड प्रशिक्षण जैसे एंकरिंग एवं टीवी होस्टिंग, कॉपीराईटिंग फॉर एडवरटाईजिंग, डॉक्यूमेंटरी फिल्म मेकिंग, फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन, मोबाइल जर्नलिज्म, फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी, पॉडकास्ट, पब्लिक रिलेशन, रेडियो जॉकी एंड वायसिंग, रिपोटिंग, स्क्रिप्ट राईटिंग, थियेटर एंड एक्टिंग, वीडियो एडिटिंग और राईटिंग स्किल के प्रारंभ किए गए हैं। एसबीसी को भोपाल की माखनलाल यूनिवर्सिटी की सहबद्धता प्राप्त है। एक सप्ताह में ही दो प्रतिष्ठित संस्थानों से एमओयू पुलिस परिवार के बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण में सहायक होगा।
पुलिस परिवार के बच्चों को रोजगार के अवसर मिलेंगे :
पुलिस आईटीआई भोपाल कीं प्राचार्य एएसपी सुमन गुर्जर ने बताया कि परंपरागत कोर्स के अलावा ये नए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पुलिस परिवार के बच्चों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहायक होंगे। प्रवेश प्रक्रिया पूर्व की तरह ही होगी। उन्होंने बताया कि आईटीआई परिसर में छात्र-छात्राओं के हॉस्टल, लायब्रेरी, प्लेग्राउंड, जिम, हॉस्पिटल-ओपीडी, मेस व शासन नियमानुसार स्कॉलरशिप की सुविधा भी उपलब्ध है। कोर्स में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के माध्यम से स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा जिससे की उनको जॉब प्लेसमेंट में आसानी होगी।
यह अधिकारी रहे उपस्थित :
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण अनुराधा शंकर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण मलय जैन, इरमीन शाह व निमिषा पाण्डेय उपस्थित थीं।
------------
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS