भोपाल स्टेशन पर ट्रेन हुई लेट तो भी बच्चे करेंगे मजा, नई बिल्डिंग में बनाया गया है गेमिंग जोन

भोपाल। अगर आपको स्टेशन पहुंचने पर पता चले की आपकी ट्रेन घंटों लेट है और आपके साथ बच्चे भी हैं तो घबराने की जरूरत नही है रेलवे स्टेशनों पर बच्चों के लिए खास गेमिंग जोन डेवलप कर रहा है। इसी तरह का एक गेमिंग जोन भोपाल रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग में विकसित किया गया है। प्लेटफार्म नम्बर 1 पर बनाई गई नई बिल्डिंग में इस गेमिंग जोन को विकसित किया गया है। यहां कई आधुनिक गेमिंग मशीनें लगाई गई है। नई बिल्डिंग के शुरू होते ही बच्चें इन गेम का मजा ले सकेंगे। नई बिल्डिंग बनकर पूरी तरह से तैयार हो गई है। इसका नया रूप सामने आ गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मई में इसका आधिकारिक उद्धाटन हो सकता है। हालाकि अभी तक तारीख तय नहीं की है। लेकिन संभवना जाताई जा रही है कि 5 या 6 मई को बिल्डिंग को शुरू किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां जोर-सोर से चल रही है। यहां टिकट काउंटर से लेकर अधिकारियों के आफिस शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि 17 करोड की लागत से नई बिल्डिंग बनाई गई है।
सांची का स्तूप, की झलक
इस बिल्डिंग में मध्य प्रदेश की भी झलक भी दिखाई देगी। यहां की दीवार पर कई तरह के आर्ट पीस भी तैयार किए गए हैं। इसमें जिसमें प्रदेश के टाइगर्स के अलावा सांची का स्तूप, बिडला मंदिर, खजूराहो मंदिर की झलक भी शामिल है। यह आर्ट पीस ग्राउंड फ्लोर पर तैयार किए गए हैं।
टिकट लेते ही यात्री सीधे पहुंच सकेंगे एयर कॉन्कोर्स
नई बिल्डिंग में यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत यहां पर टिकट काउंटर से ठीक पीछे की ओर एस्केलेटर लगाया गया है। जहां पर यात्री टिकट लेकर सीधे मिनी एयर कॉन्कोर्स पर पहुंच सकेंगे।
जिसमें लगभग 2250 यात्रियों के एक साथ बैठने की सुविधा रहेगी। रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर यहां ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम्स और कैफेटेरिया, बेबी फीडिंग रूम सहित की सुविधा रहेगी। इसके अलावा पॉड होटल (छोटे छोटे से एयर कंडीशनर कक्ष, जो बजट फ्रेंडली होते हैं) भी आईआसीसीटीस को रेलवे ने प्रस्तावित किया है। वहीं यहां दिव्यांगों के लिए भी अलग से वॉशरूम बनाए गए हैं।
प्लेटफॉर्म-6 से कनेक्ट की गई बिल्डिंग
नई बिल्डिंग को प्लेटफॉर्म-6 से जोड़ दिया गया है। प्लेटफॉर्म 1 की तरफ से आने वाले यात्रियों की एंट्री नई बिल्डिंग से सीधे प्लेटफॉर्म-1 पर होगी। इसके बाद प्लेटफॉर्म 1 पर दो एंट्री गेट हो जाएंगे। इसमें एक वीआईपी एंट्री गेट भी है।
इनका कहना है
इसमें यात्रियों के लिए कई तरह की फैसेलिटीज होंगी। किड जोन, मल्टी कुजीन रेस्टोरेंट और फ्लश रैंप एस्किलेटर आदि शामिल है। जल्द ही यात्रियों की नई बिल्डिंग की सुविधा मिल सकेगी। रेलवे की ओर से जोर-सोर से तैयारी चल रही है।
सौरभ बांदोपाध्याय, डीआरएम भोपाल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS