NCPCR letter : बाल आयोग ने कलेक्टरों को लिखा पत्र, पांच दिन में मांगी रिपोर्ट

भोपाल। हाल ही में बच्चों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर बाल आयोग ने सख्ती दिखना शुरू कर दिया है। विगत दिवस स्कूल में हिंदू धर्म की छात्राओं को हिजाब पहनाकर स्लामिक गाने पर डांस कराया गया था। जिसको लेकर आज राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग ने गुना कलेक्टर को पत्र लिखा है। मामले में बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने संज्ञान लिया है। साथ ही उन्होंने गुन कलेक्टर से पांच दिनों के अंदर रिपोर्ट की मांग भी की है। सिर्फ इतना ही नहीं उज्जैन की घटना को लेकर भी 27 सितंबर को पत्र जारी किया गया था। नाबालिगों के साथ हो रहे आपराधिक मामलों पर अब बाल आयोग गंभीरता दिखाने में कोई कसर नहीं कर रहा है। उज्जैन प्रकरण में कलेक्टर और एसपी से भी रिपोर्ट देने की मांग की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS