चीन से नहीं हो पा रही चिप सप्लाई, डेढ़ लाख रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड अटके

चीन से नहीं हो पा रही चिप सप्लाई, डेढ़ लाख रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड अटके
X
अधिकारी कर्मचारी आवेदकों को वाहन मालिकों को जवाब दे देकर परेशान हैं।

भोपाल। लॉकडाउन की वजह से चीन से रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस कार्ड में उपयोग होने वाली चिप नहीं आ पा रही हैं। इससे पूरे प्रदेश में वाहनों के रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड की प्रक्रिया प्रभावित हो गई है। भोपाल में 14 हजार सहित प्रदेशभर के करीब डेढ़ लाख से अधिक आवेदकों को एक माह से कार्ड नहीं मिल पाए। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। हालाकि परिवहन विभाग की ओर से आॅनलाइन पर सभी रिकार्ड अप-डेट कर दिया गया। तो वहीं परिवहन विभाग व स्मार्ट चिप कंपनी लगातार चिप सप्लाई को लेकर प्रयास कर रही है। लेकिन चीन में लॉकडाउन की वजह से मामला अटक रहा है।

जानकारी के अनुसार लाइसेंस व राजिस्टेÑशन कार्ड में लगने वाली इसी चिप के जरिए वाहन मालिक और लाइसेंसधारी के संबंध में आरटीओ में दर्ज जानकारी मिलती है। जानकारी के अनुसार, प्रदेशभर में डेढ़ लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस कार्ड अटक गए हैं। आरटीओ से पिछले एक माह में जिनके कार्ड जारी होने थे, वे अभी तक नहीं पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की चालानी कार्रवाई के चलते लोग परेशान हैं। कार्ड बनाने वाली कंपनी का दावा है कि एक हफ्ते में यह समस्या हल हो जाएगी।

पूरे प्रदेश में नहीं मिल रहे रजिस्ट्रेशन चिप कार्ड

आरटीओ सूत्रों के अनुसार यह समस्यां भोपाल सहित प्रदेशभर में देखने को मिल रही है। तो वहीं अधिकारी कर्मचारी आवेदकों को वाहन मालिकों को जवाब दे देकर परेशान हैं। कंपनी से कार्ड आने के बाद ही जारी होंगे। यह समस्या पूरे प्रदेश में है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस समस्यां को लेकर प्रदेशभर के कई आरटीओ कार्यालय की ओर से ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को स्मार्ट चिप कंपनी से कार्ड जारी कराने के लिए पत्र लिखे हैं। यह समस्या बढ़ती जा रही है।

चिप इंपोर्ट न होने से बनी समस्या

रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड जारी करने वाली कंपनी स्मार्ट चिप के रीजनल मैनेजर मनीमन ने बताया कि कार्ड में लगने वाली चिप चीन से आती हैं। वहां लॉकडाउन लगा है इसलिए पूरे भारत में चिप की सप्लाई नहीं हो पा रही है। प्रदेश में हर महीने करीब ढाई लाख रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड बनाए जाते हैं। कुछ जिलों में कार्ड खत्म हो गए हैं। एक हफ्ते में यह समस्या दूर हो जाएगी। जिन लोगों के कार्ड पहुंचना थे, वे नहीं भेजे जा सके।

इनका कहना है

रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड की शॉर्टेज आई है। कंपनी से पर्याप्त मात्रा में कार्ड जारी नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि जल्द ही यह समस्या दूर हो जाएगी।

मुकेश जैन,परिवहन आयुक्त

Tags

Next Story