2 death in satna : सतना में हैजे जैसे हालात, उल्टी-दस्त से गई दो जान, पानी दूषित होने की आशंका

2 death in satna : सतना में हैजे जैसे हालात, उल्टी-दस्त से गई दो जान, पानी दूषित होने की आशंका
X
जिले में उल्टी दस्त के कारण दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में पांच बच्चों सहित अन्य एक और व्यक्ति भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सतना। जिले में उल्टी दस्त के कारण दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में पांच बच्चों सहित अन्य एक और व्यक्ति भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूषित पानी होने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि शायद इन मौतों का कारण उनके घर के पास का हैंडपंप है। इसलिए हैंडपंप को सील कर दिया गया है। साथ ही जांच के लिए सैंपल भी भेजे जा चुके हैं।

जानकारी में सामने आया है कि सतना में एक बच्चे और एक वयस्क व्यक्ति की मौत हुई है। मामला सतना के रामपुर ब्लाक के टिकुरिया गांव का बताया जा रहा है। दोनों लोगों की मौत का कारण उल्टी-दस्त बताया गया है। घटना में कुल आठ लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। रविवार को 10 वर्ष के राज कोल और 45 वर्षीय राजा की उल्टी दस्त से इलाज के दौरान हुई मौत हुई है। जानकारी यह भी मिली है कि इनके साथ अन्य छः लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से पांच बच्चे ही हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। आशंका जताई गई है कि इन मौतों और बीमारी का कारण हैंडपंप का पानी है। स्वास्थ्य विभाग ने पानी और स्टूल को जांच के लिए भेजा है। फिलहाल हैंडपंप को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में एंबुलेंस के साथ पैरा मेडिकल स्टाफ भी तैनात कर दिया है।

Tags

Next Story