MP Election 2023 : कई समस्याओं से परेशान नागरिकों ने घर के बाहर लगाए ‘वोट मांगकर शर्मिंदा न करें’ के पोस्टर

MP Election 2023 : कई समस्याओं से परेशान नागरिकों ने घर के बाहर लगाए ‘वोट मांगकर शर्मिंदा न करें’ के पोस्टर
X
राजधानी के कई क्षेत्रों में सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट व सीवेज जैसी समस्याओं से जूझ रहे रहवासियों ने गेट पर वोट मांगकर शर्मिंदा न करें के पोस्टर लगाए हैं। इन कॉलोनियों में हर बार रहवासी अपनी समस्या को लेकर प्रदर्शन करते हैं,

भोपाल। राजधानी के कई क्षेत्रों में सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट व सीवेज जैसी समस्याओं से जूझ रहे रहवासियों ने गेट पर वोट मांगकर शर्मिंदा न करें के पोस्टर लगाए हैं। इन कॉलोनियों में हर बार रहवासी अपनी समस्या को लेकर प्रदर्शन करते हैं, लेकिन आज तक समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है। कोलार व चौकसे नगर में बिजली, सीवेज की समस्या से लोग जूझ रहे हैं, जबकि दानिश नगर के रहवासी पिछले तीन चुनावों से अपने घर के दरवाजे पर पोस्टर लगा रहे हैं, लेकिन नर्मदा जल आज तक नहीं मिल पाया है। चार माह पहले भी बैनर पोस्टर लगाकर इन लोगों ने हर घर के दरवाजे पर पोस्टर लगाए थे और उस समय आश्वासन मिला था कि जल्दी ही नर्मदा जल कॉलोनी में पहुंचने लगेगा। नर्मदा जल की बात तो दूर पाइप लाइन तक नहीं बिछाई गई।

आसाराम फेस 3,गुलाबी नगर

बाग मुगालिया गुलाबी नगर व होशंगाबाद रोड के आसपास की कई कॉलोनियों में भी लोगों ने पोस्टर हाथ में लेकर प्रदर्शन किया और उसके बाद घर के बाहर पोस्टर लगा दिए।

तीन कॉलोनियों में वोट न मांगें के पोस्टर

राजधानी में सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाओं से जूझ रहे लोग विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद फिर अपनी मांग को लेकर सक्रिय हो गए हैं। तीन कॉलोनियों में तो चुनाव के बहिष्कार के पोस्टर-बैनर तक लग चुके हैं। न्यू चौकसे नगर में वोट मांगकर हमें शर्मिंदा न करें, जैसे पोस्टर लगे हैं। कोलार के डीके होम्स में भी इसी तरह के पोस्टर.बैनर लगाए गए हैं।

कॉलोनी वैध, नगर निगम भी ले रहा सभी टैक्स

होशंगाबाद रोड स्थित दानिश नगर के कई घरों के बाहर नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर लगे हैं। लोगों का कहना है कि कॉलोनी वैध है। सभी टैक्स निगम ले रहा है, लेकिन पानी को लेकर परेशानी है।

चुनाव के पहले मुद्दा बनाया

दानिश नगर में 450 से ज्यादा घर हैं। सैकड़ों प्लाट भी हैं। बावजूद यहां पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। विधानसभा चुनाव में लोगों ने इसे मुद्दा बना लिया है। यहां के हर घर में ‘नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं’ और ‘न भीख मांग रहे, न दान मांग रहे हम करता अपना अधिकार मांग रहे’ के पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं। कॉलोनी की अंशु गुप्ता ने बताया कि दानिश नगर वैध कॉलोनी है, जो सालों से नर्मदा जल के लिए तरस रही है। शासन-प्रशासन द्वारा नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान न दिए जाने से व्यथित होकर अब सभी रहवासियों ने अपने घरों के दरवाजे पर नर्मदा जल संबंधित मांग को लेकर बैनर.पोस्टर लगाए हैं। हम विपक्ष में वोट डालेंगे।

यहां भी लगे पोस्टर-बैनर लगा लोग बोले, वोट नहीं देंगे

न्यू चौकसे नगर में लोगों ने डेढ़ महीने पहले ही पोस्टर और तख्तियां लगा दी थी। यह वार्ड नंबर.79 का हिस्सा है, जबकि बैरसिया विधानसभा में आता है। करीब 500 घरों वाले इस इलाके के लोग पिछले सात साल से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। रहवासी राजेश सैनी ने बताया कि न्यू चौकसे नगर में सबसे बड़ी समस्या सीवेज की है। सीवेज सिस्टम नहीं होने की वजह से गंदा पानी घरों के पास और सड़कों पर ही बहता है। इस कारण मच्छर पनपते हैं, जिससे लोग बीमार होते हैं।

Tags

Next Story