कंगना रनौत का विरोध करने पहुंचे कांग्रेसी और पुलिस के बीच झड़प, 'धाकड़' की शूटिंग रोकने की रखी मांग

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल के सारनी में कंगना रनौत का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हो गई। कांग्रेसियों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और वाटर केनन का इस्तेमाल करना पड़ा। लाठीचार्ज में छह से ज्यादा कांग्रेसी घायल भी हुए हैं। दो घण्टे तक चले हंगामे के बाद पुलिस और कांग्रेसियों के बीच चर्चा हुई जिसमे कांग्रेस ने फिर चेतावनी दी है कि अगले 48 घण्टे में अगर कंगना ने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस एक बार फिर प्रदर्शन करेगी।
पिछले दिनों किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट करके सुर्खियों में आई कंगना रनौत अब कांग्रेस के निशाने पर हैं। कांग्रेस की मांग है कि कंगना किसानों से माफी मांगे वरना बैतूल के सारनी में शूट हो रही उनकी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग रोक दी जाए। इसी मांग को लेकर जब कांग्रेसी धाकड़ फ़िल्म के सेट की तरफ बढ़ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन जब कांग्रेसी उग्र हुए तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया और भीड़ को तीतर-बितर करने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
कांग्रेस ने कंगना को माफी मांगने के लिए 12 फरवरी तक का वक्त दिया था लेकिन जब कंगना ने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सारनी में जारी फ़िल्म धाकड़ की शूटिंग रोकने निकल पड़े। कांग्रेस ने दोबारा चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अगले 48 घण्टे में कंगना ने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस फिर आंदोलन करेगी।
लाठीचार्ज और हंगामे के बाद पुलिस और कांग्रेसियों के बीच चर्चा हुई जिसमें पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वासन दे दिया कि वो इस मामले में जांच करेंगे और कंगना से बात करने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन ये होगा कैसे इस पर पुलिस कुछ नहीं बता पा रही है।
हालांकि कंगना को कांग्रेस की धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ा है और वो लगातार ट्वीट पर ट्वीट किए जा रही हैं । एक ट्वीट में तो उन्होंने ये तक लिख दिया कि कांग्रेसी मुझे नेता बनाकर ही मानेंगे। रही माफी की बात तो कंगना ऐसा करेंगी इसकी उम्मीद कम है, लेकिन अब कांग्रेस को रोकने प्रशासन और पुलिस का अगला कदम क्या होगा ये देखना बाकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS