Clean bhopal : दिल्ली से स्वच्छता सर्वे की टीमें कभी भी भोपाल में दे सकती है आमद, शिवराज ने की अपील

Clean bhopal :  दिल्ली से स्वच्छता सर्वे की टीमें कभी भी भोपाल में दे सकती है आमद, शिवराज ने की अपील
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल में स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सिटीज़न से फीडबैक मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भोपालवासी भी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर फीडबैक दें ताकि भोपाल स्वच्छता सर्वेक्षण बन सके।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) ने कहा कि भोपाल (bhopal) में स्वच्छता सर्वेक्षण (serve) होने वाला है। स्वच्छता (Cleanliness) सर्वेक्षण के लिए सिटीज़न से फीडबैक (feedback) मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भोपालवासी भी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर फीडबैक दें ताकि भोपाल स्वच्छता सर्वेक्षण बन सके।

बता दें कि सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत को परखने दिल्ली से स्वच्छता सर्वे की टीमें कभी भी भोपाल में आमद दे सकती हैं। सर्वे टीम की जल्द आने की उम्मीद है। जबकि मानसून की शुरुआती वर्षा नगर निगम की कागजी नाला सफाई को बेपर्दा कर चुकी है। आम शहरी इंटरनेट मीडिया पर अपने मोहल्ले , कालोनियों और बस्तियों में पसरी गंदगी और चोक नालों की तस्वीरें पोस्ट कर बेपटरी सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

सिटीजन का फीडबैक

इधर एक जुलाई से सिटीजन फीडबैक का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में साफ.सफाई न होने से परेशान आम शहरी क्या फीडबैक देने वाला हैए इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उधर नगर निगम के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि स्‍वच्‍छता के मोर्चे पर शहर पूरी तरह तैयार है।



Tags

Next Story