खाली प्लाटों पर सफाई का अल्टीमेटम खत्म, आज से जुर्माना करेंगे एएचओ

खाली प्लाटों पर सफाई का अल्टीमेटम खत्म, आज से जुर्माना करेंगे एएचओ
X
शहर में डेंगू के मरीज बढ़ने के बाद नगर निगम ने सख्ती करना शुरु कर दी है, जिसके तहत शहर के गली मोहल्लों में खाली पड़े ऐसे प्लॉट जहां पानी और कचरा जमा है, उन्हें साफ कराने की मुहिम शुरु की गई है। जिसके लिए निगम ने ऐसे प्लॉट मालिकों को तीन दिन की मोहलत दी थी, लेकिन शहर में प्लॉट मालिकों ने इन प्लॉटों का पानी खाली नहीं कराया है

वार्ड स्तर पर दरोगा जानकारी जुटाकर देंगे जुर्माना का नोटिस

भोपाल। शहर में डेंगू के मरीज बढ़ने के बाद नगर निगम ने सख्ती करना शुरु कर दी है, जिसके तहत शहर के गली मोहल्लों में खाली पड़े ऐसे प्लॉट जहां पानी और कचरा जमा है, उन्हें साफ कराने की मुहिम शुरु की गई है। जिसके लिए निगम ने ऐसे प्लॉट मालिकों को तीन दिन की मोहलत दी थी, लेकिन शहर में प्लॉट मालिकों ने इन प्लॉटों का पानी खाली नहीं कराया है, जिसको देखते हुए बुधवार से वार्ड के एएचओ इन प्लॉट मालिकों पर जुर्माना लगाएंगे। इसके साथ इन प्लॉटों की सफाई भी कराई जाएगी। वार्ड स्तर पर भी दरोगाओं को हिदायत दी गई ह कि वह अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे प्लॉटों को चिन्हित कर जुर्माना लगाने का नोटिस दें।

चार साल पहले नगर निगम ने शहर में खाली प्लॉटों का सर्वे किया था, जिसके सर्वे में पांच हजार प्लॉट खाली मिले थे, वहीं इस साल यह संख्या बढ़कर अब सात हजार तक पहुंच गई है। निगम ऐसे प्लॉट मालिकों को नोटिस देता है, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा कई क्षेत्रों में बड़े व्यावसायिक और रहवासी भवनों के बेसमेंट में भी पानी भरा हुआ है। कई बेसमेंट में तो तीन से चार फीट तक का पानी भर गया है। एमपी नगर के साथ अरेरा कॉलोनी, कोलार और पुराने शहर में सैकड़ों ऐसे भवन हैं जहां बेसमेंट में पानी भरा हुआ है। पहली बार नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी ने प्लॉट मालिकों को तीन दिन में पानी खाली कराने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन पानी खाली नहीं कराया गया ह, जिसको देखते हुए बुधवार से निगम की टीमें जुर्माना लगाएंगी।

एएचओ करेंगे जुर्माना

खाली प्लॉटों पर पानी और कचरा जमा होने पर जुर्माना किया जाएगा। जिसको देखते हुए वार्ड के एएचओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह अधिकारी प्लॉट मालिकों का पता लगाकर जुर्माना लगाएंगे। इसके साथ प्लॉटों की सफाई भी कराएंगे।

वीएस चौधरी, कमिश्नर नगर निगम

Tags

Next Story