मध्यप्रदेश में झूम कर बरस रहे हैं बादल: प्रदेश की नदियां उफान पर, चार दिन तक और अच्छी बारिश के आसार

भोपाल। मध्यप्रदेश में बादल लगातार झूम कर बरस रहे हैं। इसकी वजह से प्रदेश के अधिकांश नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले चार दिन तक इसी तरह अच्छी बारिश होती रहेगी। लगातार बारिश के कारण नर्मदा, शिप्रा, बेतवा, ताप्ती खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। ओंकारेश्वर-हलाली डैम ओवरफ्लो हो गए। तवा और इंदिरा सागर बांध के गेट खोलना पड़ गए हैं। नर्मदापुरम, खंडवा, बैतूल, रायसेन, हरदा और धार के कई इलाकों में नर्मदा खतरे के निशान के करीब है। नदी किनारे रहने वालों को अलर्ट जारी किया गया है। बुरहानपुर में ताप्ती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
यहां भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आज इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। यहां पर ढाई से आठ इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल-शहडोल संभाग में 4 इंच से ज्यादा बारिश होने का पूर्वानुमान है व्यक्त किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS