भोपाल में छाएंगे बादल, कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले गिरेंगे

भोपाल में छाएंगे बादल, कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले गिरेंगे
X
भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज नरम- गरम रहेगा। भोपाल में बादलों का आना- जाना रहेगा, लेकिन पूर्वी मप्र के कुछ हिस्सों में कहीं- कहीं बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान है।

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज नरम- गरम रहेगा। भोपाल में बादलों का आना- जाना रहेगा, लेकिन पूर्वी मप्र के कुछ हिस्सों में कहीं- कहीं बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान है। यह क्रम अभी दो तीन दिन जारी रहेगा। बुधवार को भी सुबह से शाम के बीच मंडला, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा सहित कुछ जिलों में बारिश दर्ज हुई है। मौसम केंद्र के अनुसार दक्षिण - पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास एक चक्रवात बने होने से 26 मार्च तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी श्रीलंका से छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के बीच ट्रफ लाइन बने होने से अभी मप्र के विशेषकर पूर्वी हिस्से में बारिश और ओले का असर बना रहेगा। अभी ईरान के पास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो दो से तीन दिन में आगे बढ़ेगा, जिससे मप्र में मौसम फिर बदलेगा।

ग्वालियर, चंबल में बारिश- ओले:

विशेषज्ञ श्री शुक्ला के अनुसार 24 मार्च को ग्वालियर सहित आसपास के हिस्सों में बारिश और कहीं- कहीं ओले भी गिर सकते हैं। नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट आदि जिलों में बारिश की उम्मीद है। 25 मार्च को चंबल संभाग, ग्वालियर, दतिया जिलों में कहीं- कहीं तथा जबलपुर, शहडोल संभाग में कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।

भोपाल में छाएंगे बादल, बढ़ेगा पारा:

भोपाल में मौसम सुहाना बना रहेगा। गुरुवार से 26 मार्च के बीच बादलों का आना- जाना रहेगा। इस बीच मामूली बौछारें या बूंदावांदी हो सकती है। लेकिन दिन और रात के तापमान में बढ़त होगी। बुधवार को शहर के दिन के तापमान में करीब डेढ डिग्री की गिरावट के बाद पारा 30.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है। रात का पारा 1.8 डिग्री बढ़कर 18 डिग्री पर दर्ज हुआ है।

Tags

Next Story