CM CHOUHAN VISIT MAHAKAL: उज्जैन- सीएम चौहान पहुंचे महाकाल के दरबार, पत्नी साधना सिंह के साथ की पूजा अर्चना

UJJAIN NEWS: उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार रात्रि को उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंचे । इससे पहले वह यहां के अति प्राचीन शक्तिपीठ माता हरसिद्धि मंदिर और मंगलनाथ मंदिर में भी दर्शन करने पहुँचे। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रही। महाकाल मंदिर में गर्भगृह में पहुंचकर पूजन अर्चन किया। इसके बाद वे नंदी हाल में बैठे जहां उन्होंने शिव आराधना की। इस दौरान पंडित पुजारी ने मंत्र उच्चारण किए।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि महाकाल महाराज की शरण में आने का उन्हें सौभाग्य मिला है । उनकी स्वयं की इच्छा थी और बाबा महाकाल ने भी बुलाया है। इसलिए वे बाबा महाकाल के चरणों में प्रणाम करने व आशीर्वाद लेने आए हैं । देश प्रदेश की जनता की सुख व कल्याण की कामना की है। उन्होंने कहा कि आज मन आनंद से भरा हुआ है रोम रोम पुलकित है।
पांच राज्यों में चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को भगवान का वरदान है। उनके नेतृत्व में जो देश की प्रगति हुई है वह अकल्पनीय व अद्भुत है । पूरा विश्वास है कि भाजपा को सभी राज्यों में भारी सफलता मिलेगी । इसके साथ ही 2024 में मोदी जी के नेतृत्व में फिर से केंद्र सरकार बनेगी।
राजस्थान चुनाव में राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर पनौती शब्द के इस्तेमाल पर कहा कि कांग्रेस की बुद्धि मारी गई है। वह अंधे हो गए हैं । क्रिकेट में भारत की हार पर जब पूरे देश की जनता की आंखों में आंसू थे तब कांग्रेसी खुशी में व्यंग्य कर रहे थे। राहुल गांधी का यह बयान देशद्रोह की सीमा तक का भाव है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय शर्म हो गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS