CM house bhopal security : बर्थडे मनाने सीएम हाउस जा पहुंचे 6 युवक,फिर हुआ ऐसा कांड

CM  house bhopal  security : बर्थडे मनाने सीएम हाउस जा पहुंचे 6 युवक,फिर हुआ ऐसा कांड
X
मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक से पहले सुरक्षा में चूक हो गई


भोपाल। राजधानी के श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक से पहले सुरक्षा में चूक हो गई। कुछ युवकों ने सीएम हाउस की सुरक्षा में सेंध लगा दी। दो मोटरसाइकल से सीएम हाउस में युवक घुस गए पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार किया है। कैबिनेट बैठक से पहले ही सीएम हाउस की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई है। 5 युवकों ने सीएम हाउस की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम किया। दो मोटरसाइकिल से सीएम हाउस में ये युवक घुस रहे थे तभी पुलिसकर्मियों ने युवकों को दबोचकर गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बैठक में सभी मं​त्री पहुंच चुके थे। वहीं सुरक्षा के नजरिए से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी युवकों से श्यामला हिल्स पुलिस पूछताछ की।

मोमबत्ती जब्त की

दरअसल, मामला बोट क्लब स्थित सीएम हाउस का है। दो बाइक पर बैठे 6 नाबालिग अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए केक काटने जा रहे थे। तभी सीएम हाउस में ये नाबालिग घूस गए। पुलिस ने उनके पास से केक और मोमबत्ती जब्त की है।


Tags

Next Story