Kamal Nath In Mandsaur : मंदसौर में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सीएम कमलनाथ

Kamal Nath In Mandsaur : मंदसौर में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सीएम कमलनाथ
X
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर 6 साल पुराने मंदसौर किसान आंदोलन एक बार फिर से प्रदेश की राजनीति में दस्तक देने वाला है। मंदसौर में शिवराज सरकार के दौरान किसानों ने आंदोलन किया था, जिसमें पुलिस कीे गोली लगने से 5 किसानों की मौत हो गई थी।

Kamal Nath In Mandsaur : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर 6 साल पुराने मंदसौर किसान आंदोलन एक बार फिर से प्रदेश की राजनीति में दस्तक देने वाला है। मंदसौर में शिवराज सरकार के दौरान किसानों ने आंदोलन किया था, जिसमें पुलिस कीे गोली लगने से 5 किसानों की मौत हो गई थी।

मध्यप्रदेश कांग्रेस अब आगामी विधानसभा चुनावों में इसे एक बार फिर मुद्दा बनाना चाहती है। जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ मंदसौर कांड की छठी बरसी पर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने जाएंगे और चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगेे।

दरअसल, 6 जून को कांग्रेस ने मल्हारगढ़ में पूर्व सीएम कमलनाथ की एक जनसभा का आयोजन किया है। 6 जून यह वही तारीख है जिस दिन 6 साल पहले फसलों के दामों को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ फोरलेन पर आंदोलन कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने किसानों पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें 5 किसानों की मौत हो गई थी।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 6 साल बाद फिर से कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाना चाहती है। कांग्रेस इसे शहीद दिवस के तौर पर मनाने जा रही है।

Tags

Next Story