MP Politics : सीएम ने दौड़-दौड़ कर की सभाएं, फिर भी मांगी माफी, जानें क्यों

भोपाल। चुनाव प्रचार पर अब रोक लग गई है। रोक लगने के कुछ घंटे पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के हुजूर विधानसभा में आमसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने अपने प्रत्याशियों को जिताए जाने की जनता से अपील की। वहीं उन्होंने विराट की तरह ही रामेश्वर शर्मा द्वारा विकास के रिकॉर्ड को तोड़े जाने की बात भी कही है। सभा में शिवराज ने उन लोगों से माफी भी मांगी है जिसकी विधानसभा में वे जा नहीं पाए हैं। शिवराज ने सभा में लोगों को यह आश्वासन भी दिया है कि वे विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
तोड़े रिकॉर्ड
भोपाल की हुजूर विधानसभा में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने विराट कोहली द्वारा लगाए गए शतक की उपमा देते हुए कहा कि जैसे आज विराट कोहली ने 50वां शतक मारके सचिन जी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वैसे ही हमारे रामेश्वर शर्मा जी ने भी विकास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उनके लिए एक बार ताली बजाओ। सबसे पहले मैं उनसे मांफी मांगता हूँ जिनके विधानसभा क्षेत्रों में मैं पहुँच नहीं पाया। आचार संहिता के बाद आज तक मैने 165 सभाएं की हैं। एक दिन में मैंने 12-13 सभाएं की दौड़-दौड़ कर की। हेलीकॉप्टर से उतर कर दौड़ता था और फिर हेलीकाप्टर तक दौडकर चढता था लेकिन फिर भी 165 तक ही पहुँच पाया। मैं बाकी उम्मीदवारों से मांफी मांगता हूँ। वो कहते रहे कि एक बार आ जाओं। आज यहीं से जनता को सम्बोधित कर रहा हूँ। जनता से अपील कर रहा हूँ कि जहां मैं नहीं पहुंच पाया वहां के भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जिताना। मैं कोई कसर विकास में नहीं छोडूंगा।
कांग्रेसी नहीं समझ सकते
लाड़ली लक्ष्मी के बाद हमने कन्या विवाह शुरु किया ताकि बेटियों की शादी बोझ न बने। अब सुन लो अभी तक कन्या विवाह में, कांग्रेस ने कन्या विवाह बंद कर दी थी। कमलनाथ जी ने बेटियों को धेला नहीं दिया। मैं अब कह रहा हूँ बेटियों की शादी कन्या विवाह में होगी तो एक लाख रुपए विदाई में दिया जाएगा। अब सुनो अभी तक हमने तय किया था कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ 5वीं पास करके 6वीं में जाएंगी तो उन्हें 2 हजार देंगे अब 2 हजार नहीं 5 हजार दिया जाएगा। 8वीं पढ़ कर 9 वीं में जाएगी तब 4 हजार देते थे अब 8 हजार दिया जाएगा। 11वीं में 6 हजार देते थे अब 10 हजार दिया जाएगा। 12वीं में 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार कर दिया जाएगा। कॉलेज में अगर लाड़ली लक्ष्मी पढ़ेगी। तो 20-20 दो किश्तों में 40 हजार रुपए देंगे। कुल 2 लाख रुपए देंगे। लाड़ली लक्ष्मी से हुआ क्या... ये कांग्रेसी नहीं समझ सकते। जहां मध्यप्रदेश की धरती 1 हजार बेटों पर 912 बेटियाँ पैदा होती थी अब 956 बेटियाँ पैदा हो रही है बेटियाँ ज्यादा जन्म ले रही हैं और जब तक यह संख्या मैं बराबर नहीं कर देता मैं चेन से नहीं बैठूँगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS