सीएम शिवराज ने फिर किया कमलनाथ से सवाल

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से फिर सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अब तक पूछे गए 10 सवाल में से एक का भी कमलनाथ ने जवाब नहीं दिया,इसका मतलब यह है कि केवल वोट लेने के लिए वो जनता को गुमराह करते है। सीएम ने सवाल किया उनकी सरकार ने किसानों को सुरक्षा पेंंशन देने की बात कही थी,क्या उसे पूरा किया गया।
मुख्यमंंत्री चौहान ने कहा कि मेरे सारे सवाल अनुत्तरित है। सच सच उजागर करने के लिए मैं अब तक कमलनाथ से 10 सवाल पूछ चुका हूं,किन्तु एक भी सवाल का उत्तर नहीं दिया गया है. इसका अर्थ है, केवल वोट लेने के लिए वो गुमराह करते है और झूठ बोलते है । उन्होंने कहा कमलनाथ आपने वादा किया था, किसानों के लिए नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन की शुरुआत करेंगे. एक हज़ार रुपए देंगे. 60 वर्ष के ऊपर के किसान ढाई एकड़ तक के भूमिधारक को शामिल करेंगे। क्या इनको ठगा नहीं आपने। किसको पेंशन दी ज़रा बताओ, किसको एक हज़ार रुपय दिया बताओ। आपने जनता को धोखा दिया है।
कमलनाथ से पीछा छुड़ाओ अभियान
मुख्यमंत्री ने एक अलग बयान में कांग्रेस नेताओं में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रही बयानबाजी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला रही है। अब कमलनाथ से पीछा छुड़ाओ अभियान चल रहा है। एक के बाद एक नेता अब आगे आ रहे हैैं। उनके पीछे कौन हैं?क्यों हैं?ये कमलनाथ सोचें कि, वो स्वयंभू मुख्यमंत्री हो रहे हैं। सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठम लट्ठा।
सीएम के सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर पलटवार किया। उन्होंनेे अपने ट्वीट में लिखा -शिवराज चौहान जी सवालों से भागकर आप मध्य प्रदेश की जनता की निगाह में एक भगोड़े मुख्यमंत्री बनते जा रहे हैं। आप भाजपा की वह स्थिति कर देना चाहते हैं जिसे कहते हैं. हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे। अगर आंख का पानी बचा हो तो जनता के सवाल का जवाब दीजिए। आपने वादा किया था कि हर जाति के सीमांत और लघु किसान को सूरजधरा और अन्नपूर्णा योजना में शामिल करके रियायती दरों पर उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। आपने सबको तो जोड़ा नहीं बल्कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के जिन किसानों को पहले से इस योजना का लाभ मिलता था, उनको भी लाभ से वंचित कर दिया. है कोई जवाब ?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS