CM SHIVRAJ AT REWA : रीवा पहुंचे सीएम शिवराज ,लाड़ली लक्ष्मी योजना की तीसरी मासिक किश्त करेंगे ट्रांसफर

रीवा । मध्य प्रदेश मे इस वर्ष विधानसभा ( mp election ) के चुनाव होने है । जिसको लेकर कांग्रेस ( mp congress ) और भाजपा ( mp bjp ) दोनो ने तैयारी तेज कर दी है । जिसके लिए दोनो ही दलों के नेताओं के प्रदेश भर मे दौरे जारी है । इसी क्रम मे एक दिवसीय प्रवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा पहुंचे है । जहां वह सैनिक स्कूल में बने हेलीपैड में उतरने के बाद विवेकानंद पार्क पहुंचे थे ।
मुख्यमंत्री का रोड शो शहर में शुरु हो गया है
विवेकानंद पार्क में विवेकानंद की प्रतिमा पर पुस्पांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री का रोड शो शहर में शुरु हो गया है । विकाश रथ पर सवार होकर मुख्यमंत्री निकले जगह जगह स्वागत किया जा रहा है । रोड शो के बाद मुख्यमंत्री एसएफ मैदान पहुंचेंगे जहां से 1 करोड़ 25 लाख लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त भेजेंगे।
लाड़ली लक्ष्मी बेटियों तथा विद्यार्थियों से संवाद करेंगे
मुख्यमंत्री कालेज चौराहे में लाड़ली लक्ष्मी बेटियों तथा विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री खिलाड़ियों, व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों, स्वसहायता समूह के सदस्यों भूतपूर्व सैनिकों, सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से जनदर्शन के दौरान भेंट करेंगे। जनदर्शन के दौरान सरपंच संघ, रोजगार सहायक संघ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ, आशा कार्यकर्ताओं तथा खिलाड़ियों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया जाएगा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना की तीसरी मासिक किश्त होगी ट्रांसफर
लाड़ली लक्ष्मी योजना की तीसरी मासिक किश्त की राशि खुद सीएम शिवराज द्वारा बहनों के खाते में डाली जाएगी । रीवी मे आज कार्यक्रम के द्वारा करोड़ो बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये अंतरित किए जाएंगे। ग्राम पंचायतों और वार्डों में भी कार्यक्रम किए जाएं। लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित रंगोली, लोकगीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और अन्य स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर उत्सव मनाया जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS