पंचायत सचिव सम्मेलन : सीएम शिवराज ने बुलाया पंचायत सचिव सम्मेलन, हो सकती है बड़ी घोषणा

पंचायत सचिव सम्मेलन : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज हर वर्ग को साधने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में 3 अगस्त को पंचायत सचिव सम्मेलन बुलाया हैं। इस सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह भी शामिल होंगे। यह सम्मेलन राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शाम 5ः30 बजे आयोजित किया जाएगा।
आपको बता दें कि पंचायत सचिव बीजे कई दिनों से अपनी कई मांगों को लेकर आंदोलन करते आ रहे है। माना जा रहा है कि चुनावी साल में पंचायत सचिवों को साधने के लिए सीएम शिवराज भोपाल में होने वाले पंचायत सचिव सम्मेलन में बड़ी घोषणा कर सकते है।
आपको यह भी बता दें कि मध्यप्रदेश के पंचायत सचिव संविलियन और सातवें वेतनमान की मांग लंबे समय से कर रहे है। प्रदेश पंचायत सचिव संयुक्त संघ ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सभी कर्मचारी संगठनों की महापंचायत आयोजित कर चुके हैं, लेकिन पंचायत सचिवों की ना तो महापंचायत बुलाई गई है और ना ही हमारी मांगों को पूरा किया गया है। हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जो अनुचित और अन्याय पूर्ण है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 25 जुलाई तक मुख्यमंत्री ने सचिवों की महापंचायत नहीं बुलाई तो हम प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS