मामा तुम्हारे साथ है...CM शिवराज ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली, देखें डांस का Video

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज कोरोना काल (Corona period) में अनाथ हुए बच्चों के साथ दिवाली (Diwali) का उत्सव मनाया। सीएम हाउस में हुए इस कार्यक्रम में शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह भी शामिल हुई। इस खास मौके पर सीएम ने बच्चों के साथ नाच-गाना भी किया। शिवराज सिंह का बच्चों संग डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजत कार्यक्रम में प्रदेशभर के 315 से अधिक बच्चे शामिल हुए। सीएम चौहान ने इन सभी बच्चों का स्वागत किया और सभी से मुलाकात की। शिवराज चौहान ने सभी बच्चों से कहा कि जब तक प्रदेश में हमारी सरकार रहेगी, आप सभी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना समय में अपने मां-बाप को खोने वाले बच्चों के लिए आशीर्वाद योजना की शुरुआत की है। सीएम ने आगे कहा, कोरोना के दौरान जिन्होंने अपने माता-पिता को खोया मैं उन बच्चों के साथ हूं,आज मैं उनके साथ दिवाली मनाऊंगा और इनकी जिंदगी में हर खुशियां भरने की कोशिश करूंगा। ये संकल्प भी है कि कोरोना के अलावा भी जिनके माता-पिता नहीं हैं उनकी भी हम जिंदगी बेहतर बनाएंगे।
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan along with his wife celebrates Diwali with children who lost their parents during Covid19 pandemic, in Bhopal pic.twitter.com/bdMcjtVXlz
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 23, 2022
सीएम शिवराज चौहान ने बच्चों से बातचीत में कहा कि तुमको डरने के जरुरत नहीं है। मामा तुम्हारे साथ है। मामा का घर मस्ती के लिए होता है इसलिए खूब मस्ती करें। शिवराज सिंह ने बच्चों के साथ कई गानों पर डांस किया। साथ ही बच्चों को मोटिवेट करने के लिए 'नदिया चले चले रे धारा, तुझको चलना होगा' गाना भी गाया। दिवाली के इस कार्यक्रम के दौरान सीएम ने बच्चों को मिठाई के साथ बाल योजना के तहत 5-5 हजार रुपये की राशि भी वितरित की। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनाथ बच्चों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएं। उस ग्रुप में ये बच्चे अपनी समस्याएं बता सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS