CM SHIVRAJ : सीएम आवास योजना होगी लांच, शिवराज ने गरीबों के हक की कही बात

CM SHIVRAJ : सीएम आवास योजना होगी लांच, शिवराज ने गरीबों के हक की कही बात
X
CM SHIVRAJ : सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज ने जनता के बीच जा कर कार्यक्रम में कहा कि एक योजना है प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम आवास योजना के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद! कई लोगों को मकान मिल गए। कई जो रह गए उनके मकान पीएम आवास प्लस में स्वीकृत हो गए लेकिन उसके बाद भी कई रह गए।

CM SHIVRAJ : सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज (Cm Shivraj) ने जनता (Public) के बीच जा कर कार्यक्रम (Program) में कहा कि एक योजना (Scheme) है प्रधानमंत्री (Pm) आवास योजना, पीएम आवास योजना के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद! कई लोगों को मकान मिल गए। कई जो रह गए उनके मकान पीएम आवास प्लस में स्वीकृत हो गए लेकिन उसके बाद भी कई रह गए।

उन्होंने कहा कि अब पीएम आवास योजना के अलावा मैं एक योजना और बना रहा हूँ सीएम आवास योजना जो उस योजना में नहीं आए उन्हें सीएम आवास योजना में शामिल करके मकान बनाऊँगा। इसी साल यह योजना लॉन्च करूंगा।

होगा सर्वे

शिवराज ने कहा कि इसीलिए जो रह गए हैं मैं अपने साथियों को भी कह रहा हूँ ये विधायक, सांसद , ये सीएम आवास इंट्रोड्यूस मैं कर रहा हूँ 15 अगस्त को मैंने कहा था जो बहुत गरीब, कच्ची झोपड़ी में रह रहे हैं उनका सर्वे होगा और उन्हें सीएम आवास योजना के अन्तर्गत आवास स्वीकृत किए जाएंगे। ताकि कोई गरीब झोपड़ी में न रहे सभी के पक्के मकान बन जाएं।

शिवराज ने कहा कि मैं सीधी पहले भी कई बार आया हूँ, लेकिन आज लाड़ली बहनों ने, बुजुर्गों तथा भांजे-भांजियों ने जी भर कर, जो आशीर्वाद की वर्षा की, वह अद्भुत है। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का वेतन बढ़ाकर ₹7,250 तथा आंगनवाड़ी सहायिका का ₹6,500 कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मेरी लाड़ली बहनों,अक्‍टूबर महीने से तुम्‍हारे खातों में ₹1250 आयेंगे सीधी सचमुच में, अद्भुत और सिद्ध है। मैं सीधी की जनता को दोनों हाथ जोड़कर, शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं।

Tags

Next Story