CM SHIVRAJ : शिवराज डेटा संग्रह स्थिति पर कर रहे चर्चा, 3 दिवसीय सम्मेलन का आयोजन

CM SHIVRAJ : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) द्वारा भोपाल (Bhopal) में 'तथ्य आधारित सामाजिक और आर्थिक विकास' पर आयोजित (Organize) सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conference) के माध्यम से संबोधित (Speech) कर रहे है। जहां उन्होंने सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए प्रभावी नीतियों को आकार देने वाले महत्वपूर्ण घटकों और डेटा संग्रह की स्थिति पर चर्चा कर रहे है।
बता दें कि सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए प्रभावी नीतियों को आकार देने वाले महत्वपूर्ण घटकों और डेटा संग्रह की स्थिति पर चर्चा करने के लिए "तथ्य आधारित सामाजिक और आर्थिक विकास" पर तीन दिवसीय सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में 11 से 13 सितंबर तक आज से शुरू हुआ है। इस बहुआयामी सम्मेलन का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल द्वारा किया जा रहा है।
बता दें कि इस कार्यशाला को 3 खास विन्दुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। जिसमें चाइल्ड एवं जेंडर बजटिंग के लिए संस्थागत तंत्र को स्थापित करने के साथ ही एक सीमा तक विस्तार के लिए विकल्प तलाशना, बच्चों और जेंडर विकास परिणामों के समर्थित और वास्तविक कार्यान्वयन के बीच अंतर को समाप्त करने के लिए रणनीतियाँ बनाना। इसके साथ ही बच्चों और जेंडर विकास परिणामों को वित्तपोषित करने के लिए वैकल्पिक वित्तपोषण तंत्र को विकसित करना|
आयोजित हो रही कार्यशाला के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ चाइल्ड और जेंडर विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए नीतिगत इरादे और वास्तविक परिणामों के बीच अंतर को पाटने की रणनीतियों पर चर्चा की जायेगी। शिवराज सरकार का आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय, सांख्यिकीय उपकरणों और आधुनिक पद्धतियों का उपयोग करने में अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को सशक्त बनाने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS