CM शिवराज ने दिया युवाओं को तोहफा, लॉन्च की 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' योजना, जाने कैसे करे आवेदन

मध्यप्रदेश के CM शिवराज ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। CM शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' लॉन्च कर दी हे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' को भोपाल के रविंद्र भवन में लॉन्च किया है । इस मौके पर स्वयं CM ने पहले उम्मीदवार राज कुशवाहा का इस योजना से सम्बंधित पोर्टल mmsky.mp.gov.in login पर रजिस्ट्रेशन कराया। लाभार्थी राज कुशवाहा ITI पास हैं।
CM शिवराज ने कैसे कराया रजिस्ट्रेशन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाभार्थी राज कुशवाहा से सबसे पहले समग्र ID का नंबर पूछा। फिर राज कुशवाहा से मोबाइल पर आया OTP (वन टाइम पासवर्ड) मांगा। राज कुशवाहा से उनकी Email ID पूछी। इसके बाद लाभार्थी राज कुशवाहा से डिटेल्स लेकर उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कराया।
मुख्यमंत्री ने भांजे – भांजियो को कहा आई लव यू
मुख्यमंत्री ने 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' को लॉन्च हुए कहा कि तनाव में मत रहो भांजे - भांजियो, टेंशन मुक्त हो जाओ, आज मैं आपकी क्लास लूंगा। मेरे और आपके रिश्ते CM और स्टूडेंट्स के नहीं हैं। प्यार, दिल और आत्मीयता के हैं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, आई लव यू। पूछा- आप लोग भी मुझसे प्यार करते हो? कहा, ये स्नेह और प्रेम का रिश्ता है।
1 साल में 1 लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 15 अगस्त 2022 को मैंने घोषणा की थी कि 1 साल में 1 लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी। अब तक 55 हजार भर्तियां की जा चुकी हैं। इस 15 अगस्त से पहले 1 लाख से ज्यादा सरकारी भर्तियां हो जाएंगी।
पेड़ों के नीचे लगा करते थे स्कूल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भांजे – भांजियो से आगे कहा, आपको बेहतर भविष्य मिले, इसके लिए प्रधामंत्री और हम लगातार प्रयास में हैं। एक जमाना ऐसा भी था, जब स्कूल पेड़ों के नीचे लगा करते थे। बच्चे घर से फट्टा लेकर जाते और उसी पर बैठते थे। सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं गुरुजी, शिक्षाकर्मी और न जाने कौन - कौन होते थे। हमने शिक्षा में कर्मी शब्द समाप्त किया।
कैसे करे आवेदन
• MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे ।
• आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित दस्ताबेजो को ध्यान से पढ़े ।
• यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करे ।
• समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करे ।
• आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉग इन करवाया जायेगा ।
• अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करे एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करे ।
• आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप कोई कोर्स को चुन सकते है ।
• अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS