MP NEWS; आचार संहिता से पहले CM शिवराज का आखिरी दांव, प्रदेश के तीन जिलों को दी नए मेडिकल कॉलेज की सौगात

MP NEWS; आचार संहिता से पहले CM शिवराज का आखिरी दांव, प्रदेश के तीन जिलों को दी नए मेडिकल कॉलेज की सौगात
X
सीएम शिवराज ने ये सौगात पन्ना ,कटनी और बैतूल जिलों को दी है। लंबे समय से जनता द्वारा मेडिकल कॉलेज की मांग की जा रही थी। जिसको देखते हुए आज शिवराज ने यह सौगात दी। बता दें कि 100 सीटों की क्षमता वाले मेडिकल कॉलेज ज़िलों में खोले जाएँगे। ताकि छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए भटकना ना पड़े।

भोपाल ; मध्य प्रदेश में एक महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जिसको देखते हुए सीएम शिवराज ने आज अपना आखिरी दांव खेलते हुए प्रदेश के तीन जिलों को नए मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। बता दें कि वोटरों को लुभाने के लिए शिवराज ने आचार संहिता लगाने से पहले जनता को ये सौगात दी है। इसके साथ ही आदेश जारी होते ही चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तीनों जिले के कलेक्टरों को पत्र लिखकर जमीन चिन्हित करने को कहा है।

पन्ना ,कटनी और बैतूल जिलों को मिली सौगात

सीएम शिवराज ने ये सौगात पन्ना ,कटनी और बैतूल जिलों को दी है। लंबे समय से जनता द्वारा मेडिकल कॉलेज की मांग की जा रही थी। जिसको देखते हुए आज शिवराज ने यह सौगात दी। बता दें कि 100 सीटों की क्षमता वाले मेडिकल कॉलेज ज़िलों में खोले जाएँगे। ताकि छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए भटकना ना पड़े।

17 नवंबर को मध्य प्रदेश में होगा मतदान

इसके साथ ही आज प्रदेश सहित 4 राज्यों के चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने सोमवार 09 अक्टूबर को चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान होगा जिसका परिणाम 5 दिसंबर को जारी किया जाएगा। इसके साथ यह चुनाव एक चरण में आयोजित किया जाएगा।

यह देखें 4 राज्यों के चुनाव की तारीख

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में दो चरण पहला चरण 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा। दोनों चरण की मतगणना 3 दिसंबर को होगी और मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगाा, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव और 3 दिसंबर को मतगणना और राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा। पांचों राज्यों में एक साथ मतगणना 3 दिसंबर को होगी और 5 दिसंबर को एक साथ परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Tags

Next Story