MP News: CM शिवराज ने लाड़ली बहनों को दी पांचवी किस्त की सौगात,खाते में ट्रांसफर किये इतने रूपए, कहा बहन-बेटियों से ही...

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश में आज सीएम शिवराज 1 करोड़ 31 लाख बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना की पांचवी क़िस्त जारी कर। शिवराज ने एक बार फिर करोड़ो बेहनो की झोलियों में खुशियां भर दी है। सीएम शिवराज ने आज लाख बहनों के खाते में 1250 रूपए ट्रांसफर किये है। बता दें कि ये सौगात शिवराज ने बुरहानपुर में बहन बेटियों को दी। इसके साथ ही उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना बहन-बेटियों के देश आगे नहीं बढ़ सकता।
बिना बहन-बेटियों के देश आगे नहीं बढ़ सकता
सौगात देने से पहले सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मेरी बहनों मैं आप सबको प्रणाम करता हूं। मेरे लिए साक्षात देवी का रूप अगर कोई है तो वह मेरी बेटियां और बहने हैं। मैं सबके पास नहीं पहुंच सकता इसलिए आपकी पूजा, प्रतीक रूप से दो बहनों की यहां कर रहा हूं। ये केवल पूजा नहीं है, यह समाज को संदेश है कि बिना बहन-बेटियों के आगे बढ़े, देश आगे नहीं बढ़ सकता।
देवता वही निवास करते है जहां बहन और बेटी का सम्मान
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि बहन-बेटी का अपमान मत करो, उनका सम्मान करो,उनकी पूजा करो, उनका आदर करो, उनकी इज्जत करो, उनको मान दो इसलिए भारतीय संस्कृति में कहा गया है, यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता।यानि की देवता वही निवास करेंगे जहां मां, बहन और बेटी का सम्मान होगा। इसलिए पूरा मध्य प्रदेश देखें मैं अपनी दो बेटियों के पैर धोऊंगा, उस पानी को माथे से लगाऊंगा, उनकी पूजा करूंगा ताकि समाज भी उस दिशा में जाकर बहन बेटी का सम्मान करें।
जगहों को सीएम देंगे करोड़ो की सौगात
बता दें कि सीएम बालाघाट विधि कॉलेज और विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके अलावा धार, मुरैना, भिंड और मंडला के मेडिकल कॉलेज का भी भूमिपूजन भी करेंगे। इसके बाद रात 8 बजे भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का लोकार्पण करेंगे। आज के कार्यक्रम में संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा का लोकार्पण भी करेंगे। आपको बता दें यहां पर 39.33 करोड़ रुपए की लागत से संभागीय ITI बनेगा। तो वहीं आज सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत स्टाइपेंड का वितरण करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS