CM SHIVRAJ : ग्राम पंचायत खिरिया फैजुल्लाह का नाम होगा खिरिया सरकार, शिवराज ने एयरपोर्ट का किया भूमिपूजन

CM SHIVRAJ : दतिया। मुख्यमंत्री शिवराज (Cm Shivraj) ने 'दतिया एयरपोर्ट' (Datiya Airport) के भूमिपूजन (Bhoomipoojan) करते हुए कि जब मैं यहाँ (Heare) आया तो मुझे आवेदन (Application) मिला कि यहाँ एक ग्राम पंचायत है खिरिया फैजुल्लाह, इसका नाम बदलकर खिरिया सरकार होना चाहिए। पंचायत ने प्रस्ताव पास किया है, इसका नाम बदलकर खिरिया सरकार करने का प्रस्ताव तत्काल प्रभाव से भारत सरकार को भेजा जाएगा।
शिवराज ने कहा कि दतिया में विकास के जितने काम हुए, मध्यप्रदेश के इसी जिला मुख्यालय पर हुए हैं। यहाँ माई की कृपा है। बीच में थोड़ी सी चूक हो गई थी और यह चूक ग्वालियर सरकार से ज्यादा हो गई थी, वो इसलिए कि कांग्रेस ने दूल्हा कोई और दिखाया और सहरा किसी और के सर बांध दिया। आज मुझे फ़ोटो वाली राखियाँ मिली हैं। ये राखी का धागा प्रेम का कच्चा धागा है। हम सरकार नहीं चलाते, परिवार चलाते हैं। आप सभी लोग मेरे परिवार का हिस्सा हो, आपका दुख मेरा दुख है।
मध्यप्रदेश मेरा मंदिर
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, इसमें रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है और इस मंदिर का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। बसई में कॉलेज बनाया जाएगा और इसे नगर पंचायत भी बनाया जाएगा। मेरे मन में आया कि बहनों को छोटी-छोटी चीजों के लिए परेशान न होना पड़े, इसलिए हर महीने हर बहन के खाते में 1,000 रुपये डाले जाएंगे। ये पैसे नहीं हैं, मैंने तुमको सम्मान दिया है। ऐसी योजना कभी किसी ने नहीं बनाई! कल मैं सीखो कमाओ योजना शुरू कर रहा हूँ।
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकारी नौकरी में एक लाख भर्ती और दूसरी ओर स्वरोजगार की योजनाएँ। अब हम लेकर आए हैं सीखो कमाओ योजना, इसमें आइटीआई करने वाले और 12 वीं पास करने वालों को काम सीखने के बदले 8,000 रुपये दिए जाएंगे। दतिया की जनता भाग्यशाली है कि उनको नरोत्तम मिश्रा जैसा नेता मिला है। हम मिलकर दतिया का भी विकास करेंगे और मध्यप्रदेश का विकास भी करेंगे। इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना है, भारतीय जनता पार्टी को ही जिताना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS