UJJAIN NEWS; CM शिवराज ने किया करोड़ों के विकासकार्यों का लोकार्पण, कमलनाथ पर साधा निशना, बच्चों को रोजगार का एलान

उज्जैन ; मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज आज महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने 11 करोड़ की लागत से बनी मेघदूत वन पार्किंग का लोकार्पण किया साथ ही 1100 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन किया। जिसके बाद सीएम ने उज्जैन की जनता को संबोधित करते हुए अपने 18 साल के कार्यकाल के बखान करते हुए एक बार फिर कांग्रेस पर निशना साधा। साथ ही जनता को बीजेपी सरकार द्वारा दी गई उपलब्धियों की जानकारी देते हुए जनता को साधने का प्रयास किया।
महाकाल ने बरसाई बारिश
अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने कहा कि पूरे प्रदेश और देश मे महाकाल महाराज की कृपा बरस रही है 15 दिन पहले किसानों के हाल बेहाल थे ऐसे में मुझे कोई रास्ता नही दिखा तो महाकाल राजा की शरण मे जाकर पूजा की में सच कह रहा हु उन्ही की कृपा बनी और बारिश हुई। अगर पानी नहीं गिरता तो चोरों तरफ हाहाकार मच जाता आपकी कृपा महाकाल महाराज ऐसे ही बनाये रखना। इसके साथ ही शिवराज ने कहा कि आज हमने भूमि पूजन किया है महाकाल महाराज की नगरी में, उज्जैन में जो काम हो रहे है, विकास के काम होते रहेंगे रुकेंगे नही।
28300 बच्चो को मिलेगा रोजगार
इसके साथ ही पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशना साधते हुए शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के जमाने मे कमलनाथ से 25 50 हजार का काम मांग लो तो रोते ही रहते थे। खजाना खाली है लेकिन हमारे पास पैसे की कोई कमी नही है। कई लघु ओर कलस्टर उद्योग मध्यप्रदेश की धरती पर आ रहे है। बच्चो को पूरे प्रदेश में रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 552 उद्योग लगने वाले है 28300 बच्चो को रोजगार मिलेगा। ये आध्यत्म का केंद्र तो है ही लेकिन उज्जैन अब उद्योग का केंद्र बनता जा रहा है।
कमलनाथ पर शिवराज का वार
महाकाल के दरबार में रोज लाखो की संख्या में उज्जैन आ रहे है। महाकाल लोक ने उज्जैन में अर्थव्यस्था को बदल दिया है। महाकाल महलोक बनने के बाद कांग्रेसी बढ़े परेशान है। आरोप लगा दिया महाकाल महलोक ने उज्जैन की सूरत बफल गयी कहते है मूर्ति गिरगयीं गड़बड़ हो गयी झूठे आरोप लगाते रहते है । हम रुकने वाले नही है महाकाल लोक के दूसरे चरण का स्वागत धूम धाम से होगा।उज्जैन अब रुकने वाला नही है वैभव से सम्पन्न होगा उज्जैन । इतने काम धंधे चालू होंगे। हम धर्म आध्यत्म के क्षेत्र में काम करेंगे लेकिन जनता को समस्या मुक्त करेंगे।
लाडली बहना योजना से बहनों की जिंदगी बदल दी
इसके साथ ही शिवराज ने कहा कि लाडली बहना जैसी योजना से बहनों की जिंदगी बदली है। ये पैसा नही दिया है मेने आपका सम्मान दिया है। ये केवल योजना नही है आपकी जिंदगी बदलने वाली है। अब बढाकर 1250 महीना कर दी है। मेरी जो बहने छूट गयी है उनको भी नही छोडूंगा।न ये कोई फ्री बांटने की चीज नही है बुनियादी कामो के लिए है परिवार संकट में आया तो कहोगी में हु तो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS