CM SHIVRAJ : शिवराज ने दिया परिचय, जो काम शुरू होने के पहले काम खत्म होने की तारीख बता दें उनका नाम नितिन गडकरी

CM SHIVRAJ : शिवराज ने दिया परिचय, जो काम शुरू होने के पहले काम खत्म होने की तारीख बता दें उनका नाम नितिन गडकरी
X
CM SHIVRAJ : खण्डवा। मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने यह कहते हुए परिचय कराया कि जो काम शुरू होने के पहले काम खत्म होने की तारीख बता दें उनका नाम है नितिन गडकरी है। गड़करी के सम्मान में शिवराज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि तालियों से उनका स्वागत करें।

CM SHIVRAJ : खण्डवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) ने यह कहते हुए केंद्रीय मंत्री (Union Minister) का परिचय (Introduction) कराया कि जो काम (Work) शुरू होने के पहले काम खत्म होने की तारीख बता दें उनका नाम है नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) है। गड़करी के सम्मान में शिवराज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि तालियों से उनका स्वागत करें।

कार्यक्रम के दौरन केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि हमारे देश मे 16 लाख करोड़ का इंपोर्ट पेट्रोल डीजल और फॉसिल फिवेल का होता है अब यह पैसा देश के किसान के जेब में जाएगा। अब किसान केवल अन्नदाता नही ऊर्जादाता बनेगा और मैं तो शिवराज को कहूंगा कि उन्होंने ऊर्जा के क्षेत्र में बहोत बड़ा काम किया है।

योजनाओं का जिक्र

उन्होंने कहा कि प्रदेश में थर्मल पावर है, हाइड्रो पॉवर हैं, विल पावर हैं, सोलर पावर हैं सोलर पावर जहाँ लग रही वहा इलेक्ट्रो लायजर लगकर पानी से हाड्रोलियम निकालकर हाइड्रोलिज्म फ़ियूचर स्टिक फियूल तैयार होगा,मेरे पास हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ी हैं मैं लोगो को दिखाता हूँ क्योंकि आनेवाले समय में फ़्यूचर फियूल हाइड्रोजन है।

गड़करी ने कहा कि हमारी इस्टिल इंडस्ट्री, केमिकल इंडस्ट्री हमारे यहाँ कोयला यूज नही होगा ऑइल यूज नही होगा और हाइड्रोजन यूज होगा और मेरा विश्वास है कि आपके आशीर्वाद से यह मध्यप्रदेश गिरीन हाइड्रोजन तैयार करने वाला हिंदुस्तान का पहले नम्बर वाला राज्य होगा यह मेरा विश्वास है।

Tags

Next Story